Advertisement

11 से शुरू हो रही है Amazon की दी ग्रेट इंडियन सेल

सेल के अलावा कॉन्टेस्ट भी चलेगा. इसमें यूजर्स को ऐप से शॉपिंग करने पर iPhone 7 Red, Fitbit blaze, samsung galaxy c7 pro और JBL Pulse 2 स्पीकर जीतने का मौका मिल सकता है.

Amazon Sale Amazon Sale
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन दी ग्रेट इंडियन सेल हर साल आयोजित करता है. कंपनी ने ऐलान किया है कि यह 11 मई से 14 तक चलेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी लगभग सभी कैटेगरी में डिस्काउंट के साथ सामान बेचे जाएंगे.

इसके अलावा वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक भी दिया जाएगा. जबकि ऐप के जरिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 15 फीसदी एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स के पास सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.

Advertisement

इस सेल के दौरान चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 50 फीसदी की भी छूट मिल सकती है. इतना ही नहीं ऐक्सेसरीज पर और दूसेर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी आधे दाम पर मिलेंगे. सभी नहीं बल्कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स.

हर बार की तरह इस बार भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. यानी स्मार्टफोन एक्सचेंज करके नए सस्ते में नए स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस बार Amazon Pay वॉलेट के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स एक कंटेस्ट का हिस्सा बनेंगे जिसमें 1 लाख जीतने का मौका पा सकते हैं.

सेल के अलावा कॉन्टेस्ट भी चलेगा. इसमें यूजर्स को ऐप से शॉपिंग करने पर iPhone 7 Red, Fitbit blaze, samsung galaxy c7 pro और JBL Pulse 2 स्पीकर जीतने का मौका मिल सकता है.

कंपनी के मुताबिक 500 रुपये तक की हर खरीद पर डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी . हालांकि इसके लिए अमेजॉन की वेबसाइट पर विस्तार से टर्म्स और कंडीशन्स दी गई हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं. क्योंकि कंपनियों की छुपी हुई शर्तें यूजर्स को ज्यादा परेशान करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement