Advertisement

Amazon फ्री में दे रहा है OnePlus 7, ऐसे जीतें

OnePlus 7 को पिछले महीने 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब आप इसे फ्री में जीत सकते हैं.

OnePlus 7 OnePlus 7
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

क्या आप नया OnePlus 7 स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? सोचिए अगर ये स्मार्टफोन आपको फ्री में मिल जाए? सुनने में भले ही ये आपको अजीब लगे, लेकिन ये सच है. Amazon इंडिया ऐलेक्सा यूजर्स को भारत में मुफ्त में नया OnePlus 7 जीतने का एक्सक्लूसिव मौका दे रहा है. केवल आपको ऐलेक्सा स्किल्स डाउनलोड करना है और कुछ सवालों के जवाब देना है.  

Advertisement

वनप्लस ने गुरुवार, 13 जून को भारत में ऐमेजॉन ऐलेक्सा के लिए onePlus 7 सीरीज को डेडीकेटेड स्किल लॉन्च किया. OnePlus Alexa Skill के जरिए यूजर्स अपने OnePlus डिवाइस से किसी भी ऐमेजॉन स्मार्ट स्पीकर्स से एक वॉयस कमांड के सेट से बात कर सकते हैं. इन स्मार्ट स्पीकर्स में Amazon Echo Plus, Echo Spot, Echo Dot और Amazon Echo Show शामिल है.

यूजर्स वनप्लस ऐलेक्सा स्किल को स्मार्ट स्पीकर्स के जरिए ऐक्सेस करने के अलावा कंपनी के ऐलेक्सा ऐप से भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ये ios और एंड्रॉयड दोनों ही स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है. अब सवाल ये है कि आप नया OnePlus 7 स्मार्टफोन कैसे जीतेंगे? इसके लिए आपको ये आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

- ऐलेक्सा ऐप के जरिए वनप्लस स्किल इनेबल करें.

- अब, 'ऐलेक्सा, ओपन वनप्लस' प्रॉम्प्ट के साथ वनप्लस स्किल ओपन करें.

Advertisement

- ये सब करने के बाद, ऐलेक्सा आपको 'स्टार्ट द क्विज' कहने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा.

वनप्लस ऐलेक्सा स्किल इनेबल किए जाने के बाद ऐलेक्सा आपको हर दिन तीन सवाल पूछेगा. जो भी ऐलेक्सा यूजर्स 30 जून तक पूछे गए सवालों में से 7 सवालों के सही जवाब देंगे उन्हें आकर्षक गिफ्ट्स दिए जाएंगे. इसमें OnePlus 7 स्मार्टफोन और वनप्लस 7 सीरीज जर्सी भी शामिल है. साथ ही नए OnePlus 7 स्मार्टफोन के लिए एक साल के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा. आपको बता दें इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement