Advertisement

Amazon Prime Sale 2019: iPhone X, OnePlus 7 Pro जैसे फोन पर मिलेगी छूट

Amazon Prime Day Sale 2019 के दौरान वैसे तो कई स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी, लेकिन ये कुछ स्मार्टफोन्स हैं जिन पर लोगों की खास नजर रहेगी. 

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

Amazon Prime Day  Sale की शुरुआत 15 जुलाई से हो रही है. ये सेल दो दिन तक के लिए है और हर साल होता है. इसकी शुरुआत 15 जुलाई को 12AM से होगी और 16 जुलाई 11.59PM तक चलेगी. चूंकि ये एक तरह का ग्लोबल सेल है और ऐमेजॉन ग्लोबल भी Prime Sale का आयोजन करती है, इसलिए इस दिन दुनिया की बड़ी कंपनियां, जैसे ऐपल और गूगल भी अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देंगे.

Advertisement

Amazon ने Prime Users को दिए जाने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में बताया है. ऐसे 10 स्मार्टफोन्स जिन पर Prime Day के दौरान डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि अब भी ये नहीं बताया गया है कि कितना डिस्काउंट मिलेगा, लकिन हर बार Prime Day में कंपनी स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट देती है.

Apple iPhone X – ये स्मार्टफोन ऐपल ने 10वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन कई मायनों में ट्रेंड सेटर रहा है. नॉच हो या फिर इस तरह की ऑल डिस्प्ले. फेस आईडी की शुरुआत भी यहीं से हुई है.  फिलहाल यह ऐमेजॉन पर बेसिक वेरिएंट 68,999 रुपये में मिल रहा है, लेकिन Amazon Prime Day में आप इस पर 10 हजार रुपये की छूट की उम्मीद तो कर ही सकते हैं.

Apple iPhone XR – ये ऐपल का नया स्मार्टफोन है. इसका 64GB वेरिएंट ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर 58,900 रुपये में मिलता है. Amazon Prime Day में इस स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
Apple iPhone 6S Plus – ये थोड़ा पुराना आईफोन जरूर है, लेकिन Amazon Prime Day 2019 के दौरान ये काफी सस्ता हो सकता है. अभी इस स्मार्टफोन का 32GB वेरिएंट 34,900 रुपये में मिलता है.

OnePlus 7 Pro – भारत में OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं. इसे मई में लॉन्च किया गया है. OnePlus 7 Pro का बेस वेरिएंट 48,999 रुपये में मिल रहा है, लेकिन Amazon Prime Day में इस पर भी छूट मिलेगी.

Vivo NEX – ये पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला शुरुआती स्मार्टफोन है. इसकी डिस्प्ले शानदार है और परफॉर्मेंस भी अच्छा है. यह स्मार्टफोन 44,990 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी ये लगभग 4000 रुपये में मिलता है. Amazon Prime Day के दौरान इस स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.

इन स्मार्टफोन्स के अलावा Amazon Prime Day Sale 2019 के दौरान Vivo V15 Pro, Oppo F11 Pro, Huawei P30 Lite और Samsung Galaxy A50 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement