
सदी के महानायक कहे जाने वाले बॉलीवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन भी सैमसंग का Galaxy Note 7 यूज करते हैं. यह वही स्मार्टफोन है जिसकी बैट्री में फॉल्ट होने की वजह से लगातार फट रहा है तो कहीं इसमें आग लग रही है. फिलहाल कंपनी ने इसे दुनिया भर से वापस मंगाने का ऐलान किया है जल्द ही यूजर्स को नए स्मार्टफोन दिए जाएंगे. भारत में इसकी लॉन्चिंग पहले ही टाल दी गई है.
अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी फुल साइज फोटो भी लगाई है और कहा है, ' मेरे पास Samsung Note 7 है. बैट्री चार्ज को 60 फीसदी तक के लिए रेस्ट्रिक्ट कर दिया गया है. यह 100 फीसदी कब होगा? Mr. Samsung प्लीज रिस्पॉन्ड करें. जरा जल्दी.'
खबर लिखे जाने तक सैमसंग की तरफ से अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी उन्हें क्या जवाब देती है.
सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया था जिसके बाद से ही इसके फटने की रिपोर्ट आने लगी. लॉन्च होने के बाद यह स्मार्टफोन दुनिया के चंद बेहतरीन स्मार्टफोन्स में शुमार होने लगा. लेकिन जैसे ही इसके फटने की रिपोर्ट्स आनी शुरू हुईं भारत सहित कई देशों की एयरलाइन्स ने इसे फ्लाइट के दौरान यूज करने पर बैन लगा रखा है. लेकिन अब भारतीय एयरलाइन्स से इस बैन को वापस ले लिया गया है.