Advertisement

अमिताभ बच्चन की शिकायत के बाद कंपनी ने उन्हे दिया नया Galaxy Note 7

अमिताभ बच्चन के पास अब नया सैमसंग Galaxy Note 7 है. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर इसकी शिकायत की और कंपनी ने उन्हें इसके बदले नया स्मार्टफोन दिया. क्या आम यूजर भी सैमसंग के  लिए इतना महत्व रखता है?

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

बॉलीवुड के 'महानयाक' अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर और फेसबुक पर अपने Samsung Galaxy Note 7 स्मार्टफोन के बारे में लिखा था. उन्होंने अपने ट्वीट में कंपनी से पुछा था कि कबतक इसकी बैट्री सिर्फ 60 फीसदी ही चार्ज होगी. उन्होंने यहां तक कहा था कि क्या इसे फेंक कर iPhone खरीद लें.

उन्होंने सैमसंग से इस मामले पर 'जरा जल्दी' रेस्पॉन्स देने के लिए भी कहा था और कंपनी ने इसपर अमल करते हुए उनके Galaxy Note 7 को रिप्लेस कर दिया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ' मैने अपने Galaxy Note 7 के 60 फीसदी चार्ज होने के बारे में ट्वीट किया था. सैमसंग ने इसे रिप्लेस कर दिया. प्रभावित हूं और इससे कोई दिक्कत नहीं है.

गौरतलब है कि इन दिनों Galaxy Note 7 फटने की वजह से कंपनी विवादों में है. अगस्त में इसे लॉन्च किया गया था और तब से अबी तक ऐसे कई मामले आ गए हैं. फिलहाल भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है तो जाहिर है अमिताभ बच्चन में भी यह स्मार्टफोन दूसरे देश से लिया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement