Advertisement

Android का नया वर्जन चाहिए, जानिए स्टेप बाइस स्टेप गाइड

Android Q  का बीटा जारी कर दिया गया है और कंपनी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि कौन से स्मार्टफोन्स इसके लिए योग्य हैं. अगर आपके पास इन डिवाइस में से है तो आप Android Q इंस्टॉल कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

Google ने अपने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/0 2019 के दौरान Android Q (Android 10) बीटा का ऐलान किया है. Android Q का बीटा उपलब्ध है और इसे चुनिंदा डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके तरीके हम आपको बताएंगे.

कंपनी ने Android Q Beta के साथ ये भी ऐलान कर दिया है कि किन स्मार्टफोन्स में नए एंड्रॉयड को इंस्टॉल कर सकते हैं.  यहा Beta पिक्सल स्मार्टफोन्स सहित 15 दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा जो गूगल क नहीं हैं. इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग नहीं है. इनमें शाओमी, ओपो, वन प्लस, नोकिया और रियलमी जैसी कंपनियां हैं.

अगर आपके पास नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स में से एक है तो स्टेप बाइ स्टेप गाइड आपके लिए है. 

Advertisement

ASUS ZenFone 5Z, Essential Phone, Huawei Mate 20 Pro, LG G8, Nokia 8.1, OnePlus 6T, OPPO Reno, Realme 3 Pro, Sony Xperia XZ3, TECNO SPARK 3 Pro, Vivo X27, Vivo NEX S, Vivo NEX A, Xiaomi Mi 9, Xiaomi Mi MIX 3 5G, Google Pixel 3, Google Pixel 3 XL, Google Pixel 2, Google Pixel 2 XL, Google Pixel, Google Pixel XL

Android Q Beta गाइड

सबसे पहले एक बात ध्यान रखें कि यह बीटा रिलीज है जो स्टेबल नहीं है और आपको कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. फोन में लैग नोटिस करने को मिल सकता है. हमारी सलाह की आप पूरी डिवाइस का बैकअप ले लें. हालांकि आम तौर पर डेटा लॉस होने के चांस कम होते हैं, लेकिन यह रिस्क हो सकता है. कभी कभी पूरा डेटा लॉस भी हो सकता है.

Advertisement

--- Android Q डेवेलपर वेबसाइट पर जा कर खुद को इसके लिए एनरॉल कर लें. अपनी आईडी से लॉग इन करें. वेबसाइट google.com/android/beta है. यहीं से आपका काम होगा.

--- Enroll का ऑप्शन मिलेगा. ध्यान रखें कि आप उसी आईडी से लॉग इन हैं जो आपके योग्य एंड्रॉयड डिवाइस में है. एनरॉल होने के बाद आपकी डिवाइस में Android 10 इंस्टॉलेशन का ऑप्शन मिलेगा.

--- अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जा कर, सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं. यहां आपको Android 10 अपडेट का ऑप्शन मिलेगा. वाईफाई से कनेक्ट करने पर जल्दी सॉफ्टवेयर डाउनलोड होगा. इसके बाद फोन कुछ समय के लिए रिस्टार्ट होगा.

कुछ समय में आपका फोन Android Q के बीट बिल्ट में चला जाएगा. आप इसके नए फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं और कंपनी को फीडबैक दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement