Advertisement

भारत में ये होंगी iPhone 7 और iPhone 7 Plus के सभी वैरिएंट्स की कीमतें

iPhone 6s और iPhone 6s Plus  की कीमतें भारत में 22,00 रुपये कम हो गई हैं. अब कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus की भारत में कीमतों का ऐलान किया है.

iPhone7 और iPhone7 Plus iPhone7 और iPhone7 Plus
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

एप्पल ने भारतीय बाजार में iPhone 6s, 6s Plus और SE की कीमतें घटाने के बाद नए आईफोन की कीमतें जारी की हैं. हाल ही में कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च किए हैं.

कंपनी ने नए आईफोन की कीमतों का ऐलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किया है. हालांकि लॉन्च के दिन ही कंपनी भारत में iPhone 7 के बेस वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये बताई थी. iPhone 7 Plus की भारत में कीमतें 72,000 रुपये से शुरू होगी.

Advertisement

ये है भारत में नए आईफोन के सभी वैरिएंट की प्राइस लिस्ट

- iPhone 7 (32GB): 60,000 रुपये

- iPhone 7 (128GB): 70,000 रुपये

- iPhone 7 (256GB): 80,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (32GB): 72,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (128GB): 82,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (256GB): 92,000 रुपये

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 7 ऑक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल आप रिटेलर्स के पास इनके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं ताकि आपको ज्यादा इंतजार न करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement