Advertisement

ऑपरेटिंग सिस्टम और keyboard में अपडेट्स की घोषणा

एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट्स की घोषणा की है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट्स की घोषणा की है. की-बोर्ड में भी छोटे बदलाव किए गए हैं. जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था. ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड में इस बदलाव के बाद अब SHIFT बटन को दबाने से सभी अक्षर अपर केस में दिखाई देंगे. और ऑफ होने पर लोवर केस में. इससे पहले SHIFT Key का रंग काले से बदलकर ग्रे होने से ही लेटर केस में बदलाव का पता चलता था.

यूजर्स की ओर से थी शिकायतें
एप्पल को यूजर्स की ओर से इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। यूजर्स की शिकायत थी कि इससे गलत लेटर केस टाइप हो रहे थे और इसे डिलीट करने और फिर से टाइप करने में यूजर का समय बर्बाद हो रहा है. ये बदलाव नए नए आईओस 9 ऑपरेटिंग सिस्टम में ही सामने आये हैं, आगे आने वाले फोन्स में ये नए फीचर मौजूद रहेंगे.

एक नेविगेशन टूल भी जोड़ा गया
इन बदलावों के साथ एक नेविगेशन टूल को भी जोड़ा गया है जिसके जरिये यूजर पब्लिक ट्रांजिट रूट, आसपास की अन्य सुविधाओं जैसे- रेस्टोरेंट, दुकानों आदि की जानकारी हासिल कर सकता है. एप्पल का नया ऐप्प लोकप्रिय प्रकाशनों के लेखों को भी पढ़ने की सुविधा देगा.

चेक-लिस्ट भी क्रिएट किया जा सकता है
'Notes' फीचर को भी अपडेट किया गया है. इसमें चेक-लिस्ट भी क्रिएट किया जा सकता है. यूजर्स को एप्पल म्यूजिक के जरिये चौबीस घंटे का लाइव रेडियो चैनल Beats 1 radio सुनने की भी सुविधा होगी. ऐप्पल ने हाल ही में अपनी पहली 'म्यूजिक स्ट्रीमिंग' Beats 1 सर्विस को 100 देशों में लॉन्‍च किया था. जिसके जरिये यूजर एप्पल म्यूजिक के साथ अपने पसंदीदा गाने कभी भी और कहीं भी सुन सकता है।

हाल ही में लांच हुआ है आईओएस 9
गौरतलब है कि एप्पल ने पिछले हफ्ते ही मल्टीटास्किंग के शौकीन लोगों के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9 लांच किया। हालांकि इसके सभी फीचर्स कंपनी के अगले आईफोन में होंगे। इसके बाद आईपैड में मल्टीटास्किंग ना कर सकने की कमी यूजर्स को नहीं खलेगी।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement