Advertisement

एप्पल सीईओ टिम कुक को भारत से उम्मीद, पीएम मोदी से मिलने आएंगे

हाल ही में एप्पल ने पहली बार iPhone की बिक्री में गिरावट दर्ज की है और कंपनी की नजर भारत के बढ़ते स्मार्टफोन बाजार पर पूरी तरह लगी है. इसी सिलसिले में कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत आ सकते हैं.

एप्पल सीईओ टिम कुक (फाइल फोटो) एप्पल सीईओ टिम कुक (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल के सीईओ टिम कुक की निगाह भारतीय बाजार पर है. इसकी कई वजहें हैं, जिनमें से एक iPhone की बिक्री में गिरावट भी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टिम कुक इसी हफ्ते पीएम मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट की इसकी पुष्टि न तो पीएमओ की तरफ से हुई है न ही एप्पल की तरफ से.

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट में दो सूत्रों के बारे में बताया गया है जिन्होंने अपना नाम ना बताने की शर्त पर यह बात कही है. उनके मुताबिक पहली बार आईफोन की बिक्री में गिरावट के बाद कंपनी को भारतीय बाजार से काफी उम्मीद है.

गौरतलब है कि एप्पल ने चीन के ट्रांस्पोर्ट बेस्ड एप डीडी शुशिंग में 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके लिए फिलहाल टिम कुक चीन में हैं और सूत्र बताते हैं कि वो मंगलवार को वहां से बतौर एप्पल सीईओ अपने पहले आधिकारिक विजिट पर भारत आ सकते हैं.

एप्पल के भारत में सिर्फ 2 फीसदी मार्केट शेयर हैं और कंपनी यहां अपना पहला रिटेल आउटलेट खोलने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement