Advertisement

iPhone 11 की बॉडी शैटरप्रूफ होगी, बेहतर होगा Face ID: रिपोर्ट

Apple iPhone 11 के साथ कंपनी इस बार पहले से ज्यादा मजबूद आईफोन लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी बॉडी शैटर रेजिस्टेंट होगी.

iPhone X iPhone X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

अगले महीने Apple ने iPhone लॉन्च कर सकता है. iPhone 11 नाम होगा या कंपनी इसे कुछ और कहेगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन ज्यादा उम्मीद यही है कि iPhone 11 सीरीज ही कहा जाएगा.  हर बार का तरह इस बार भी सिर्फ एक iPhone लॉन्च नहीं होगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11 Pro में शैटर प्रूफ ग्लास का यूज किया गया है.

Advertisement

इस रिपोर्ट से कम से कम यूजर्स में इस बार ये उम्मीद जगी है कि iPhone 11 मजबूत होगा. इतना ही नहीं वॉटर प्रूफ भी होगा. हालांकि वॉटर प्रूफ पुराने कुछ iPhone भी हैं. लेकिन इस बार खबर ये है कि वॉटर रेजिस्टेंस में भी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फ्रंट और रियर कैमरे में बड़े बदलाव मिलेंगे. सिर्फ डिजाइन और लेआउट में नहीं, बल्कि क्वॉलिटी और फोटॉग्रफी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  कैमरा मॉड्यूल काफी पहले से सामने आ रहा है. ये चौकोर है और इसमें तीन रियर कैमरे देखे जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि एक वाइड एंगल लेंस भी इसमें लगाया जाएगा.

खास कर इसमे दिया जाने वाला तीसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल होगा. इसके अलावा जाहिर है इस बार नया प्रोसेसर भी मिलेगा और परफॉर्मेंस के मामले में भी ये पिछले आईफोन के मुताबले बेहतर और फास्ट होगा.  

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11 Pro के फ्रंट कैमरे के साथ मल्टी एंगल फेस आईडी सेंसर दिया जाएगा. इससे फेस अनलॉक और बेहतर और सटीक होगा. ये अलग अलग एंगल से फेस को डिटेक्ट करेगा और स्कैन करके फोन अनलॉक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement