Advertisement

जानिए क्यों 1 करोड़ में मिल रहा है यह टूटा iPhone 4S

गौरतलब है कि स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट देने के लिए लिमिटेड एडिशन आईफोन बनाए गए थे जिसके लोगो में उनका चेहरा उकेरा गया था. जॉब्स की मौत के बाद ऑफिशियल लोगो में ही मोडिफिकेशन करके जोनैथन मैक ने एक खास लोगो डिजाइन किया था.

ये है iPhone 4S जिसे 1 करोड़ में बेचने के लिए सेलर ने लगाया है.. ये है iPhone 4S जिसे 1 करोड़ में बेचने के लिए सेलर ने लगाया है..
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

iPhone महंगे होते हैं ये तो पता है, लेकिन अगर इसे 1 करोड़ में बेचा जाए तो यह हजम नहीं होता. लेकिन ऐसा है. छह साल पहले लॉन्च हुआ ऐपल के iPhone 4S को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. खास बात यह है कि यह आईफोन टूटा हुआ है. आप सोच रहे होंगे इस आईफोन में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसे 1 करोड़ में बेचा जा रहा है .

Advertisement

आप इस स्मार्टफोन को देखेंगे तो इसके पीछे ऐपल का लोगो है, लेकिन इसे ध्यान से देखेंगो तो पाएंगे कि यह साधारण लोगो नहीं बल्कि इसमें कुछ बदलाव है. इसके पीछे दिए गए लोगो को ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट देने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया था.

सेलर के मुताबिक स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाए जाने वाले 56 iPhone में से यह एक है जिस वजह से इसे 1 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है.

 

गौरतलब है कि स्टीव जॉब्स को ट्रिब्यूट देने के लिए लिमिटेड एडिशन आईफोन बनाए गए थे जिसके लोगो में उनकी फोटो डाली गई थी. जॉब्स की मौत के बाद ऑफिशियल लोगो में ही मोडिफिकेशन करके जोनैथन मैक ने एक खास लोगो डिजाइन किया था.

 

 

ई-बे पर बेचा जाना वाला यह iPhone 4S जिसमें उसी तरह का लोगो है जैसे लिमिटेड एडिशन में था. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक यह असली नहीं है, बल्कि किसी ने इसका नकली बनाया है. क्योंकि असली लिमिडेट एडिशन iPhone 4S को Goldgenie नाम की एक कंपनी ने बनाया था और वो इससे काफी अलग दिखता है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement