
iPhone8 के एक नए स्केच (डायग्राम) से पता चलता है कि ऐपल फिंगरप्रिंट रीडर को फोन के पीछे ले जा सकती है और कैमरा मॉड्यूल भी बदला जा सकता है.
सीएनबीसी डॉट कॉम की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया, 'फिंगरप्रिंट रीडर का जगह बदलने के अलावा ऐपल डुअल कैमरा मॉडयूल भी जोड़ सकती है, जो फोन के पिछले हिस्से में होगा.'
कैमरा मॉडयूल में इस बदलाव से कुछ प्रकार की आगमेंटेड रिएलिटी (AR) फंक्शन जोड़ी जाएगी.
खबर ये भी है कि ऐपल की नेकस्ट जेनेरेशन का iPhone8 एक नए बोल्ड डिजाइन वाला होगा और इसमें OLED डिस्प्ले दिया जाएगा.
कंपनी अपने स्मार्टफोन में पहली बार 'ट्रू कलर आईपैड प्रो' स्क्रीन टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है, जो आसपास की रोशनी के मुताबिक अपनी रंग और चमक को मैच कर लेती है.