Advertisement

20 हजार रुपये से कम में iPhone SE? नए आईफोन के बाद Apple घटा सकता है कीमत

Apple iPhone SE का नया वेरिएंट यानी iPhone SE 3 5G लॉन्च करने वाला है. Mark Gurman का कहना है कि कंपनी को पुराने iPhone SE की कीमत घटा देनी चाहिए. आइए जानते हैं इसकी वजह.

iPhone SE iPhone SE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • 8 मार्च को है Apple का इवेंट
  • Apple लॉन्च कर सकता है iPhone SE 3
  • कम हो सकती है पुराने iPhone SE की कीमत

Apple जल्द ही iPhone SE 3 5G लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Bloomberg के Mark Gurman का सुझाव है कि ब्रांड को iPhone SE 2020 की कीमत कम कर देनी चाहिए और इसे 20 हजार रुपये से कम दाम पर बेचना चाहिए. चूंकि, ब्रांड नया iPhone SE 3 लॉन्च करने वाला है, इसलिए पुराने वाले की कीमत घटानी चाहिए. 

Advertisement

Apple अपने मौजूदा iPhone को अफ्रीका, साउथ अमेरिका और एशिया के कई हिस्सों में Android के मुकाबले के लिए उतार सकता है. कंपनी इसकी कीमत कम करके Android यूजर्स को एक और ऑप्शन देने सकती है. 

लॉन्च होने वाला है नया iPhone SE?

हाल में आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 3 5G की कीमत 300 डॉलर (लगभग 22,700 रुपये) हो सकती है. ऐसे में iPhone SE 2020 की कीमत कम करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Gurman की मानें तो 20 हजार रुपये से कम कीमत होने पर Apple को कई नए यूजर्स मिलेंगे और लो-एंड iPhone यूजर्स को पसंद आएगा. 

हालांकि, कंपनी ऐसा करेगा या नहीं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. Gurman ने ब्रांड को सिर्फ सलाह दी है. उनका मानना है कि Apple को ऐसा करना चाहिए. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये से कम कीमत पर iPhone SE बेचने के लिए Apple को अपना मार्जिन कम करना होगा, लेकिन लंबी दौड़ में यह ऐपल के लिए अच्छा फैसला होगा. 

Advertisement

कम हो सकती है पुराने वेरिएंट की कीमत

बता दें कि मौजूदा iPhone SE साल 2020 में लॉन्च हुआ था, जिसमें बेहतर हार्डवेयर के साथ पुराना डिजाइन मिलता है, जो काफी हद तक iPhone 8 जैसा है. Apple हमेशा से अपने एक साल पुराने आईफोन को बेचता रहा है, लेकिन वह स्टैंडर्ड मॉडल होते हैं, जो हर साल लॉन्च होते हैं. हालांकि, iPhone SE 2020 पहले SE मॉडल के लगभग चार साल बाद लॉन्च हुआ था. वहीं इस साल मार्च में कंपनी नया iPhone SE मॉडल लॉन्च कर सकती है. Apple Event 8 मार्च को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement