Advertisement

iPhone X और Pixel 2 सहित इन स्मार्टफोन्स पर 9000 तक की छूट

iPhone X और Pixel 2 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा Oppo F3 के 4GB वेरिएंट को आप इस सेल में 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 16,990 रुपये है. Oppo F3 Plus को आप 17,990 रुपये खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 24,990 रुपये है.

iPhone X iPhone X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

पॉपुलर स्मार्टफोन्स iPhone X और Google Pixel 2 सहित दूसरी मिड रेंज डिवाइस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनानजा सेल चल रही है और इस दौरान डिस्काउंट के साथ एक्स्चेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.  

यह सेल तीन दिन की है और यह 15 मार्च तक चलेगी. इस दौरान iPhone X के 64GB वेरिएंट को आप 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं. गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL को क्रमशः 39,999 रुपये और 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सैमसंग के हाई एंड स्मार्टफोन Galaxy S7 और एलजी के हाई एंड डिवाइस LG G6 पर भी छूट मिल रही है.

Advertisement

इस सेल में अगर आप ऐक्सिस बैंक बज या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा. सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन On Nxt पर भी छूट मिल रही है. इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन कंपनियां ओपो और वीवो भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रही हैं.

Oppo F3 के 4GB वेरिएंट को आप इस सेल में 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 16,990 रुपये है. Oppo F3 Plus को आप 17,990 रुपये खरीद सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 24,990 रुपये है. मोटोरोला के Moto Z2 Play की असल कीमत 27,999 रुपये है जिसे आप इस सेल में 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lenovo K8 Plus, Galaxy On5, Moto E4 Plus और Moto C Plus जैसे मिड रेंज स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement