Advertisement

iPhone XR इफेक्ट? अब तक की सबसे कम कीमत में बिकेगा OnePlus 6T

OnePlus 6T वनप्लस के लेटेस्ट जनरेशन स्मार्टफोन वनप्लस 6टी को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है. क्योंकि इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को फ्लैट 4,000 रुपये की बड़ी छूट मिलेगी.

OnePlus 6T OnePlus 6T
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

अगर आप लेटेस्ट जनरेशन OnePlus स्मार्टफोन OnePlus 6T को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही सयम हो सकता है. क्योंकि इस स्मार्टफोन को कल यानी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक Amazon इंडिया की साइट पर फैब फोन्स फेस्ट के तहत सबसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा.

Amazon इंडिया की साइट पर कल यानी 11 अप्रैल से फैब फोन्स फेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. ये सेल 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल के तहत ग्राहकों को OnePlus 6T के 6GB रैम/128GB स्टोरेज पर 3,000 रुपये और 8GB रैम/128GB स्टोरेज और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वाले दोनों वेरिएंट पर 4,000 रुपये की बड़ी छूट मिलेगी. इसके अलावा जो ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड या EMI के जरिए शॉपिंग करेंगे उन्हें 10 इंस्टैंट कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. फिलहाल OnePlus 6T की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है.  

Advertisement

ये ऑफर इस साल के iPhone लाइनअप के सबसे सस्ते iPhone XR पर ऐपल द्वारा स्पेशल प्रमोशनल ऑफर दिए जाने के बाद आया है. ऐसे में माना जा सकता है कि OnePlus ऐपल से किसी भी संभावित प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी में है.  ऐपल के iPhone XR को पिछले साल अक्टूबर के महीने में 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये फोन HDFC बैंक ऑफर के साथ 53,900 रुपये में उपलब्ध है. वहीं नॉन- HDFC बैंक ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन (64GB वेरिएंट) 59,900 रुपये में उपलब्ध है.

इसी तरह iPhone XR का 128GB वेरिएंट जिसे 81,900, रुपये में लॉन्च किया गया था वो फिलहाल 64,900 रुपये में और टॉप 256GB वेरिएंट फिलहाल 91,900 रुपये की जगह 74,900 रुपये में उपलब्ध है. HDFC बैंक ग्राहक इन्हें क्रमश: 58,400 रुपये और 67,400 रुपये में खरीद पाएंगे. ऐपल iPhone XR पर ये प्रमोशनल ऑफर 5 अप्रैल से शुरू हुआ है और स्टॉक खाली होने तक जारी रहेगा.

Advertisement

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन्स

एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है और इसमें 6.41-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल ) AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है. इसकी बैटरी 3,700mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement