Advertisement

अगले साल के दोनों iPhone में मिल सकते हैं OLED डिस्प्ले: KGI

KGI ने यह भी प्रेडिक्ट किया है कि अगले iPhone में स्पेसिफिकेशन्स अपग्रेड तो मिलेंगे, लेकिन रियर फेसिंग ट्रू डेप्थ कैमरा नहीं होगा. यह कैमरा फेस ट्रैकिंग फीचर से लैस है और इसके जरिए ही फेशियल रिकॉगनिशन होता है. फेस ट्रैकिंग के जरिए एनिमोजी काम करता है.

iPhone iPhone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

Apple ने इस साल तीन नए iPhone लॉन्च किए हैं, लेकिन अगले साल सिर्फ दो ही iPhone लॉन्च किए जाएंगे. चूंकि इस बार तो iPhone X के जरिए कंपनी एक बार से सुर्खियां और रेवेन्यू बटोरने में कामयाब रही, लेकिन अलगी बार iPhone 8 की तरह बोरिंग डिजाइन से कंपनी को मुश्किल हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2018 में अपने दोनों iPhone में ओलेड स्क्रीन देने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

यह जानकारी KGI Securitas अनालिस्ट Ming-Chi Kuo की तरफ से आई है जिनके पास ऐपल की जानकारियां लीक करने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. हालांकि ऐपल ने अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है न ही लॉन्च से पहले कंपनी कुछ कहती है. हालांकि अब ऐपल की मजबूरी है कि अपने स्मार्टफोन्स में OLED पैनल दे सकता है.

केजीआई के मुताबिक iPhone X में पहली बार कंपनी ने स्टेनलेस स्टील केसिंग के लिए चार पार्ट्स यूज किए हैं , लेकिन अगले साल आने वाले मॉडल में और भी पार्ट्स लगाए जाएंगे. यानी अगले साल पूरी तरह रीडिजाइन किया जा सकता है.

ऐपल के मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक में सिर्फ ओलेड डिस्प्ले है जो iPhone X है. जबकि iPhone 8 और iPhone 8 Plus में एलसीडी पैनल ही दिया गया है.  

Advertisement

KGI ने यह भी प्रेडिक्ट किया है कि अगले iPhone में स्पेसिफिकेशन्स अपग्रेड तो मिलेंगे, लेकिन रियर फेसिंग ट्रू डेप्थ कैमरा नहीं होगा. यह कैमरा फेस ट्रैकिंग फीचर से लैस है और इसके जरिए ही फेशियल रिकॉगनिशन होता है. फेस ट्रैकिंग के जरिए एनिमोजी काम करता है.

गौरतलब है कि iPhone X को भारत सहित दुनिया भर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी को जम कर मुनाफा हो रहा है. फिलहाल भारत में ये स्मार्टफोन मिल नहीं रहा है यानी आउट ऑफ स्टॉक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement