Advertisement

GST इफेक्ट: सस्ते हो गए Apple iPhone, iPad की भी कीमतें गिरीं

ऐपल ने iPhone, Macs और Apple वॉच की कीमतें कम कर दी हैं. भारत में GST लागू होने के बाद ऐपल ने iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s Plus, iPhone 6s और iPhone SE कीमतें आधिकारिक तौर पर कम कर दी हैं.

ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमतें कम कर दी गईं ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमतें कम कर दी गईं
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

देशभर में GST लागू कर दिया गया है, इसी बीच ऐपल के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है, कंपनी ने iPhone, Macs और Apple वॉच की कीमतें कम कर दी हैं. भारत में GST लागू होने के बाद ऐपल ने iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s Plus, iPhone 6s और iPhone SE कीमतें आधिकारिक तौर पर कम कर दी हैं.

Advertisement

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, Apple के नए 10.5-inch iPad Pro, 12.9-inch iPad Pro, iPad, और iPad mini 4 की कीमतें भी कम कर दी गई हैं. हम यहां कुछ डिवाइसेस पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी आपको दे रहे हैं.

Apple iPhone 7 (32GB) जो कि 60,000 रुपये में लॉन्च किया गया था वो 56,200 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. वहीं इस iPhone का 128GB और 256GB वैरिएंट क्रमश: 65,200 रुपये और 74,400 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Apple iPhone 7 Plus (32GB) मॉडल अब 67,300 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 7 Plus (128GB) जिसे 82,000 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसे ग्राहक अब 76,200 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 256GB वैरिएंट जिसे 92,000 रुपये में लॉन्च किया गया था ग्राहक इसे 85,400 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

iPhone 6s Plus (32GB) जिसकी कीमत पहले 60,000 रुपये थी इसे ग्राहक अब 56,100 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 128GB मॉडल को 70,000 रुपये की जगह 65,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone 6s का 32GB और 128GB वैरिएंट क्रमश: 46,900 रुपये और 55,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 50,000 रुपये और 60,000 रुपये थी. इसके अलावा iPhone SE 32GB और 128GB वैरिएंट की कीमत 26,000 रुपये और 35,000 रुपये कर दी गई है, जो पहले 27,200 रुपये और 37,200 रुपये थी.

ऐपल वॉच के फैंस Apple वॉच (सीरीज 1) को 23,900 रुपये की जगह 22,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Apple वॉच (सीरीज 2) जिसे 32,900 में लॉन्च किया गया था वो अब 31,600 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. वहीं Apple Watch Nike+ और Apple वॉच एडिशन क्रमश: 31,600 रुपये और 1,05,700 रुपये में उपलब्ध है. इन दोनों को 32,900 रुपये और 1,10,900 रुपये में पेश किया गया था.

ग्राहक चाहें तो Apple iPad, Apple MacBook और Apple Mac पर भी ऑफर की जानकारी ले सकते हैं, इनमें भी कंपनी ने कुछ ऑफर की पेशकश की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement