Advertisement

15 हजार डॉलर में नीलामी के लिए लगे Apple के जूते, 30 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद

अब ऐपल के जूते के बारे में जान लीजिए. कंपनी ने 1990 में पहला कलर कंप्यूटर लॉन्च किया था. उसी समय ऐपल ने एक स्नीकर का प्रोटोटाइप भी बनाया था. इस जूते में ऐपल का पुराना रेनबो वाला लोगो बना हुआ है. इसे ऐपल ने अपने कर्मचारियों के लिए बनाया था.

Apple Shoe Apple Shoe
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

ऐपल के आईफोन, मैकबुक, आईपैड और आईमैक जैसे प्रोडक्ट्स के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या आपने ऐपल के जूते के बारे में सुना है? शायद नहीं सुना होगा. नहीं सुना तो बता दें कि ऐपल के जूते की कीमत कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा है. आईफोन और आईपैड छोड़ दें, इसकी कीमत कंपनी के सबसे महंगे कंप्यूटरस से भी कहीं ज्यादा है.

अब ऐपल के जूते के बारे में जान लीजिए. कंपनी ने 1990 में पहला कलर कंप्यूटर लॉन्च किया था. उसी समय ऐपल ने एक स्नीकर का प्रोटोटाइप भी बनाया था. इस जूते में ऐपल का पुराना रेनबो वाला लोगो बना हुआ है. इसे ऐपल ने अपने कर्मचारियों के लिए बनाया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल के स्नीकर्स 1990 के मिड में कंपनी के कर्मचारियों के बेचे गए. इसके बाद 2007 में इसे ईबे पर 79 डॉलर में बेचा गया.

अमेरिका की मशहूर ऑक्शन हाउस हेरिटेज ऑक्शन्स ने इस स्नीकर को 15 हजार डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ नीलामी के लिए लगाया है. इसके लिए 11 जून से बिडिंग शुरू होगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी नीलामी में 30 हजार डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) तक की बोली लग सकती है.

हेरिटेज ऑक्शन्स के मुताबिक यह जूते ऐडिडास ने बनाए हैं. यह स्नीकर 9.5 साउज में उपलब्ध होगा जिसे व्हाइट लेदर से बनाया गया है. इसमें ऐपल का रेनबो वाला लोगो है. इसका सोल रबर का बना है जिसमें कोई निशान नहीं पड़ेगा.

हेरिटेज ऑक्शन्स के मॉडर्न और कॉन्टेंपररी आर्ड डायरेक्टर लियोन बर्निमॉन के डायरेक्टर के मुताबिक यह स्नीकर बिल्कुल अनोखा है और कभी कभार ही देखा गया है. उन्होंने कहा कि यह टेक कम्यूनिटी के लिए असली कलेक्टिव है.

ऐपल ने कभी अपने जूतों के बारे में प्रचार नहीं किया है और न ही इसकी बिक्री के बारे में ऐलान किया है. इसे 1990 मे सिर्फ कर्मचारियों के लिए डिजाइन किया गया था. मौजूदा दौर में भी ऐपल अपने कर्माचारियों को ऐपल लोगो वाले कपड़े देता है जिसे वो खरीद सकते हैं.

बताया जा रहा है कि नीलामी के लिए दो जोड़ी जूते रखे गए हैं.

बहरहाल ऐपल ने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2017 के दौरान कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इन सब के बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement