Advertisement

जानिए iOS 10.3 के Public Beta 2 में क्या है खास और इसे ऐसे करें डाउनलोड

बीटा वर्जन iOS 10.3 डाउनलोड करने के लिए आपको ऐपल के बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. इसके लिए beta.apple.com वेबसाइट पर जाना होगा जहां से बीटा टेस्टिंग के लिए साइन अप कर सकते हैं.

iOS 10.3 का दूसरा बीटा वर्जन आया iOS 10.3 का दूसरा बीटा वर्जन आया
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

टेक्नॉलोजी दिग्गज ऐपल ने iPhone, iPad और iPod Touch के लिए iOS 10.3 का Public Beta 2 जारी कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं जिसमें एक ऐसा फीचर भी है जो भारतीय यूजर्स के लिए खास होगा. आईपीएल जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बीटा वर्जन के बाद iPhone में दिए गए वॉयस ऐसिस्टेंट सीरी के जरिए आप आईपीएल का स्कोर्स जान सकेंगे.

Advertisement

अगर आपने पहले से ही ऐपल के बीटा प्रोग्राम के लिए खुद को रजिस्टर कर रखा है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर नहीं किया है तो मुमकिन है आपको इसके बीटा प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी . आपको बता दें कि कंपनी अपने iOS के प्री रीलीज वर्जन की टेस्टिंग के लिए पब्लिक बीटा जारी करती है जिसे iPhone या iPad यूजर्स फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

बीटा वर्जन iOS 10.3 डाउनलोड करने के लिए आपको ऐपल की बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा. इसके लिए beta.apple.com वेबसाइट पर जाना होगा जहां से बीटा टेस्टिंग के लिए साइन अप कर सकते हैं.

गौरतलब है कि फिलहाल iOS 10.2 लेटेस्ट वर्जन है जो अपने फाइनल बिल्ड में है . लेकिन कंपनी 10.3 की टेस्टिंग कर रही है अगर सबकुछ ठीक रहा तो 10.3 में ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

- iOS 10.3 में नया ऐपल फाइल सिस्टम होगा (AFS)

- फाइंड माय iPhone ऐप में फाइंड माय एयरपॉड का ऑप्शन जुड़ेगा

- वर्चुअल ऐसिस्टेंट सीरी आईपीएल और आईसीसी के क्रिकेट मैचों के स्कोर्स बताएगी.

- वेब ऐप्स के लिए अब सफारी ब्राउजर में रेड्यूस मोशन प्रेफरेंस का सपोर्ट दिया जाएगा.

- सेटिंग्स ऐप में नया यूजर सिक्योरिटी सेक्शन जुड़ेगा

- मैप ऐप्स में 3D Touch Forecast के जरिए मौसम की जानकारी मिलेगी.

- पोडकास्ट एप में म्यूजिक ऐप का Widget दिया जाएगा.

iOS 10.3 के इस दूसरे बीटा वर्जन को डाउनलोड करके अपने डिवाइस इंस्टॉल तो कर सकते हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अपने फोन का बैकअप लेना न भूलें. ऐसा करने से मोबाइल की हार्डवेयर वॉरंटी खत्म नहीं होती है, लेकिन आप फिर से पुराने वर्जन के ओएस में वापस नहीं आ सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement