Advertisement

क्या गूगल मैप को मात दे पाएगा ऐपल मैप्स, ड्रोन का लिया जाएगा सहारा

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल के ड्रोन उन लोकेशन की डीटेल्स भेजेंगे जहां स्ट्रिट साइन्स, ट्रैक बदलने की जानकारी और अंडर कंस्ट्रक्शन एरिया हैं. भेजे गए डेटा को ऐपल मैप की टीम अपडेट करेगी.

ऐपल मैप ऐपल मैप
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

गूगल मैप्स का एकाधिकारवाद कब तक चलेगा? शायद अब ऐपल इसे तोड़ने की तैयारी में है. टेक्नॉलोजी दिग्गज ऐपल अब अपने मैप सर्विस के इंडोर नेविगेशन को बेहतर करने के लिए ड्रोन का सहारा लेगी.

रिपोर्स्र के मुताबित ऐपल डेटा कलेक्शन एक्सपर्ट्स और रोबोटिक्स की टीम बना रही है जो ड्रोन का यूज करते हुए पुराने कैमरा सेंसर के मुकाबले तेजी से मैप्स को अपडेट करेंगे.

Advertisement

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल के ड्रोन उन लोकेशन की डीटेल्स भेजेंगे जहां स्ट्रिट साइन्स, ट्रैक बदलने की जानकारी और अंडर कंस्ट्रक्शन एरिया हैं. भेजे गए डेटा को ऐपल मैप की टीम अपडेट करेगी.

इसके अलावा ऐपल अपने मैप्स के लिए एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है. इसके तहत कार नेविगेशन के लिए बिल्डिंग के अंदर की जानकारी मिल पाएगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है इंडोर लोकेशन मैपिंग काम कैसे करेगा.

गौरतलब है कि ऐपल ने 2012 में मैप्स सर्विसेज की शुरुआत की थी, हालांकि शुरुआती दौर में काफी गलतियां हुईं हैं.

चाहे बात नेविगेशन की हो या फिर रियल टाइम ट्रैफिक की स्थिति की मौजूदा दौर में गूगल मैप्स को कोई दूसरा मैप मात नहीं दे पाया है. ना ही ऐपल मैप्स और न ही कोई थर्ड पार्टी ऐप. लेकिन ऐपल इस बार ऐपल ऐसा मैप बनाने की तैयारी में जो इंडोर और आउटडोर दोनों की नेविगेशन कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement