Advertisement

iPhone 8 से जुड़ी जानकारियां आनी शुरू, कंपनी अब OLED डिस्प्ले करेगी यूज

अगले आईफोन में कंपनी OLED डिस्प्ले यूज करने की तैयारी में है, लेकिन इस डिस्प्ले में ऐसा क्या है जो इसे LCD से भी बेहतर बनाता है.

iPhone 8 Concept iPhone 8 Concept
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन लगाती हैं जिन्हें LCD के मुकाबले ज्यादा बेहतर माना जाता है. लेकिन इस बार ऐपल ने ऐसा नहीं किया, iPhone 7 में एलसीडी स्क्रीन दी गई है. लेकिन अब कंपनी आगे एलसीडी नहीं बल्कि OLED स्क्रीन देने की तैयारी में है. जाहिर है ऐसा iPhone 8 के साथ ही किया जाएगा, क्योंकि इससे पहले कंपनी संभवतः कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल अगले साल iPhone 8 के तीन वैरिएंट लॉन्च कर सकती है. इनमें से एक में 5.5 इंच की OLED स्क्रीन होगी और यही कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा.

निकेई एशियन रीव्यू के मुताबिक स्क्रीन बनाने वाली जापान की दिग्गज कंपनी शार्प कॉर्पोरेशन के सीईओ और प्रेसिडेंट ताइ जेंग वू ने कहा है कि ऐपल iPhone 8 के लिए OLED पैनल अपनाएगी. इससे पहले भी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि ऐपल इसके लिए शार्प कॉर्पोरेशन से बात चीत कर रही है.

बताया जा रहा है कि iPhone 8 तीन स्क्रीन साइज में आएगा- 4.7 इंच, 5 इंच और 5.5 इंच. इसके अलावा अगले आईफोन में होम बटन न होने और स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की अफवाह भी है.

ये हैं OLED (Organic Light Emitting Diode) और LCD (Liquid Crystal Display) में फर्क

  • एलसीडी पुरानी तकनीक है और इसमें बैकलाइट की जरूरत होती है. जबकि OLED नया है और इसमें बैकलाइट की जरूरत नहीं होती.
  • एलसीडी डिस्प्ले के मुकाबिक के मुकाबले OLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन कम पावर की खपत करता है.
  • एलसीडी के मुकाबले OLED में बेहतर कॉन्ट्रास्ट होता है.
  • खूबियों के बावजूद OLED की लागत एलसीडी से कम होती है, क्योंकि इसमें प्रिंटेबल तकनीक का इस्तेमाल होता है.
  • एलसीडी के मुकाबले पतला है OLED डिस्प्ले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement