Advertisement

17 हजार रुपये तक घटी iPhone XR की कीमत, साथ में अब ये ऑफर भी

Apple slashes iPhone XR India price टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारत में iPhone XR की कीमत में कटौती कर दी है. यहां जानें सारे वेरिएंट्स की नई कीमत. 

iPhone XR iPhone XR
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

अगर आप लंबे समय से एक iPhone लेने की सोच रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है. Apple ने भारत में iPhone XR की कीमत घटा दी है. 5 अप्रैल दिन शुक्रवार से ऐपल ऑथोराइज्ड रिटेल पार्टनर्स iPhone XR को 59,900 रुपये की नई कीमत में सेल करेंगे. ये कीमत iPhone XR के बेस मॉडल 64GB की है. याद के तौर पर बता दें iPhone XR को साल 2018 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये थी. यानी iPhone XR की कीमत में 17,000 रुपये की कटौती की गई है.

Advertisement

17,000 रुपये की कटौती के अलावा HDFC बैंक यूजर्स 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ ले सकते हैं. यानी HDFC कार्ड का ऑफर अप्लाई करने के बाद ग्राहक iPhone XR को 53,900 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद पाएंगे. ये ऑफर क्रेडिट और डेबिट दोनों ही कार्ड्स पर लागू होगा.

ये है नई कीमतें:

iPhone XR 64GB स्टोरेज की बात करें तो इसे 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐपल ने अब इसकी कीमत घटा दी है और ग्राहक इसे 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी यहां 17,000 रुपये की छूट दी जा रही है. यहां ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट का कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं. यानी ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 53,900 रुपये हो जाएगी.

Advertisement

iPhone XR 128GB स्टोरेज की बात करें तो इसे 81,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ऐपल ने इसकी कीमत भी 17,000 रुपये तक घटाई है. ऐसे में इसे ग्राहक 64,900 रुपये की नई कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही HDFC ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 58,400 रुपये हो जाएगी.

अंत में iPhone XR 256GB स्टोरेज की बात करें तो इस मॉडल को 91,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. ये वेरिएंट कीमत में कटौती के बाद अब 74,900 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. यानी दूसरे मॉडल्स की तरह यहां भी 17,000 रुपये की छूट दी जा रही है. HDFC बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 67,400 रुपये हो जाएगी.

iPhone XR की कीमत में कटौती के साथ ही ऐपल भारतीय बाजार में अपनी पकड़ वापस से मजबूत करना चाह रहा है. iPhone XR की कीमत में कटौती के बाद अब इसका सीधा मुकाबला नए Samsung Galaxy S10e से रहेगा, जिसे 55,900 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement