Advertisement

ऐपल की वेबसाइट पर लीक हुए नए आईफोन के नाम

इवेंट शुरू होते ही आप हमारी वेबसाइट पर आ कर iPhone लॉन्च की कवरेज देख सकते हैं. हम पल-पल की लाइव अपडेट्स आप तक पहुंचाएंगे बिल्कुल आसान शब्दों में.

iPhone XS leaked iPhone XS leaked
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल ने स्टीव जॉब्स थियेटर में एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया है. ये अब कुछ घंटे में शुरू होगा. इसे भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से देखा जा सकेगा. कई तरह के लीक और रिपोर्ट सामने आ चुके हैं. लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से ही कुछ बड़ी जानकारियां सामने आ गई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन आईफोन के नाम इस तरह हैं– iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR. इसके अलावा वेबसाइट के XML फाइल में ऐपल वॉच का साइज भी देखा जा सकता है. दर्ज जानकारी के मुताबिक Apple Watch सीरीज 4 लॉन्च होगी और यह 40mm और 44mm साइज की होगी. इससे पहले कंपनी ने 38 mm और 42mm की वॉच लॉन्च की है.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने इन जानकारियों को हटा लिया है, लेकिन अब इसका स्क्रीनशॉट कुछ वेबसाइट ने रखा है जिसे शेयर किया जा रहा है. 

इस XML फाइल में iPhone XS और iPhone XS Max के सिलिकॉन केस का कलर भी लिखा है. दर्ज जानकारी के मुताबिक सिलकॉन केस ब्लू, व्हाइट, ब्लैक, स्टोन और रेड कलर वेरिएंट में आएगा. इसके अलावा लेदर केस ब्राउन, पर्पल, ब्लैक और रेड में आएगा. हालांकि यहां iPhone XR का कोई जिक्र नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement