Advertisement

Asus 6Z Review: कैसा है ये फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन?

Asus 6Z Review - ये स्मार्टफोन कई मायनों में खास है. इसकी कीमत आक्रामक है. स्पेक्स टॉप के हैं और फ्लिप कैमरा बढ़िया है. रिव्यू में आप इस स्मार्टफोन के हर पहलू के बारे में जानेंगे.

Asus 6Z Asus 6Z
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

ताइवान की टेक कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपने प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन Asus  6Z को लॉन्च किया है. कंपनी ने Zenfone की ब्रांडिंग हटा ली है, इसलिए ये अब Asus 6Z है. यह स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स में अलग तरह के सेल्फी कैमरे की वजह से चर्चा में रहा. Asus 6Z में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो वाकई शानदार है. इसके कई अलग अलग यूज भी हैं, लेकिन सिर्फ सेल्फी कैमरे की वजह से स्मार्टफोन अच्छा या बुरा नहीं होता है.

Advertisement

Asus 6Z के दो वेरिएंट्स हैं – 6GB/64GB और 8GB/128GB. कीमत की बात करें तो शुरुआती वेरिएंट आपको 31,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट दिया गया है, फ्लिप डुअल कैमरा है और 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Asus 6Z को मैने कुछ दिनों तक यूज किया है. प्रीमियम लगता है. डिजाइन अच्छा है, बिल्ड क्वॉलिटी में भी कोई कमी नहीं है. इस फोन की बनावट इसकी कीमत को जस्टिफाई करती है. यानी आप अगर 30 हजार रुपये से ज्यादा का स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो जाहिर है आपको एक प्रीमियम फोन की उम्मीद होगी और ये फोन इस पर खरा उतरता है.

फोन के रियर पैनल पर Gorilla Glass दिया गया है जो कर्व्ड है. फोन होल्ड करने में ये हाथों से फिसलता नहीं है. फोन के फ्रंट में आपको पूरी स्क्रीन दिखेगी, हालांकि चिन आ नोटिस करेंगे. रियर पैनल पर ही फ्लिप कैमरे का प्लेसमेंट किया गया है.

Advertisement

फ्लिप कैमरे की प्लेसमेंट में थोड़ी सी दिक्कत है. इसमें डस्ट आसानी से भर जाती है. फ्लिप कैमरा बाहर आता है डस्ट इस प्लेस पर आसानी से जगह बना लेती है. इसी फ्लिप कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस सेंसर है जो दोनों कैमरा सेंसर के बीच में है. ये फेशियल रिकॉग्निशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ब्लू Asus का लोगो है. कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दे सकती थी. कुल मिला कर डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है और ये प्रीमियम है.

डिस्प्ले

Asus 6Z में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ये फुल एचडी प्लस है जिसका रिजोलुशन (1080X2340) है. डिस्प्ले में HDR 10 का सपोर्ट दिया गया है. डिस्प्ले वाकई खूबसूरत है, कोई भी नॉच या कटआउट नहीं दिया गया है. ऑल स्क्रीन स्मार्टफोन है. बॉटम में बेजल हैं, लेकिन चारों तरफ बेजल काफी कम हैं. व्यूइंग एंगल अच्छा है, स्क्रीन ब्राइट है, कलरफुल और शार्प है. डिस्प्ले में कोई ऐसी कमी हमें महसूस नहीं हुई है जिसकी वजह से ये कहा जा सके की इसकी डिस्प्ले ऐवरेज है.

कैमरा

मुझे लगता है Asus 6Z के कैमरे का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. अगर आप फोटॉग्रफी पसंद करते हैं तो वाकई इसे आप पसंद करेंगे, लेकिन क्वॉलिटी और बेहतर की जा सकती है. कंपनी ने फ्लिप कैमरा के साथ अच्छा एक्स्पेरिमेंट किया है और फ्लिप कैमरा मूवमेंट को आप कंट्रोल कर सकते हैं जो अच्छी बात है.

Advertisement

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो Asus 6Z के फ्लिप कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरे हैं. एक में सोनी का 48 मेगापिक्सल का लेंस है यानी Sony IMX586. ये सेंसर आज कल काफी पॉपुलर है. दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यहां आपको 125 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू मिलता है.

कैमरा मॉड्यूल को कंट्रोल कर सकते हैं

इसे सेग्मेंट का बेस्ट सेल्फी कैमरा कह सकते हैं. क्योंकि रियर कैमरा को ही आप सेल्फी कैमरे के तौर पर यूज कर सकते हैं. सेल्फी कैमरा इंटरफेस ओपन करते ही कैमरा पीछे अपनी जगह से निकल कर ऊपर आ जाता है और आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

कैमरा इंटरफेस में इस फ्लिप कैमरे को कंट्रोल करने का ऑप्शन भी दिया गया है जो काफी दिलचस्प है. इस फ्लिप कैमरे को आप अपने मन मुताबिक मूव करा सकते हैं. स्पीड भी आप तय कर सकते हैं. ऑटोमैटिक पैनो शॉट्स वाकई शानदार हैं. किसी भी एंगल की फोटो (लिमिटेड एंगल) क्लिक कर सकते हैं. क्रांतिकारी बनाने के लिए कंपनी इस फोन में अगर 360 डिग्री कैमरा देती तो बात अलग थी.

अब बात करते हैं कैमरा क्वॉलिटी की. फोटोज अच्छी आती हैं, लेकिन वाइड एंगल लेंस उतन प्रभावित नहीं करता है. पोर्ट्रेट मोड में क्लिक की गई तस्वीरें अच्छी आती हैं और ये बैकग्राउंड को बेहतर तरीके से डिटेक्ट करके अलग रखता है.

Advertisement

Asus 6Z में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन यानी OIS नहीं दिया गया है और इसकी कमी जरूर खलती है. डेलाइट या लो लाइट में फोटॉग्रफी अच्छी होती है, फोटोज में डीटेलिंग होती है, कोई दिक्कत या परेशानी नहीं है. कम रौशनी में फोटोज क्लिक करने के लिए सुपर नाइट मोड का ऑप्शन दिया गया है. इससे फोटोज क्लियर आती हैं, लेकिन इमेज से आप डीटेल्स की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.  

वीडियो की बात करें तो इससे आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. लेकिन यह सिर्फ 10 मिनट तक के लिए लिमिटेड है. हालांकि 60 फ्रेम्स प्रति सेकंड्स से करेंगे तो आपको 5 मिनट ही मिलेंगे. वीडियो के दौरान आप कैमरा स्विच नहीं कर सकते हैं यानी नॉर्मल लेंस से वाइड एंगल लेंस में नहीं जा सकते हैं.

Asus 6Z का कैमरा का फ्लिप कैमरा मॉड्यूल और कैमरा क्वॉलिटी को अच्छा कहा जा सकता है. कम से कम दूसरी कंपनियों की तरह यहां पॉप अप सेल्फी कैमरा नहीं दिया है जो सिर्फ एक काम के लिए होते हैं और वो ये कि नॉच से बचने के लिए. वैसे भी छोटे नॉच से कोई खास फर्क नहीं होता.

Asus 6Z को नए कैमरा एक्स्पेरिमेंट के लिए Thumps Up. लेकिन इसे और बेहतर किया जाना चाहिए. खास तौर पर डस्ट वाली समस्या.

Advertisement

परफॉर्मेंस

Asus 6Z में Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है जो अभी कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर है. दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है. यह स्मार्टफोन Android 9 पर चलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है. हेडफोन जैक है, माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है और बेहतरीन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.

मैंने अब तक कई स्मार्टफोन्स के परफॉरमेंस के बारे में लिखा है जिसमें Qualcomm Snapdragon 855 दिए गए हैं. ये भी परफॉर्मेंस के मामले में वैसा कोई क्रांतिकारी फोन नहीं है. साधारण यूज में कोई परेशानी नहीं आती है फोन स्मूद चलता है, लैग नहीं हैं, हैंग नहीं करता और फास्ट है. इसमें दिया गया AI Boost Mode यूज करके इसे और भी फास्ट कर सकते हैं.

गेमिंग के लिए ये फोन ठीक ठाक है. पबजी जैसे गेम फुल सेटिंग्स पर अच्छे से चलते हैं. मल्टी टास्किंग में कोई समस्या नहीं है. ऐप लोड होने में समय नहीं लगाते हैं. यूजर इंटरफेस भी ठीक ठाक ही है. डिस्प्ले बड़ी और शानदार होने की वजह से वीडियोज देखने या गेमिंग में मेरा एक्सपीरिएंस अच्छा रहा है.   

इस फोन का साउंड इंप्रेसिव है. गाने ऐसे ही सुन सकते हैं. गेमिंग के लिए भी ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है. स्पीकर्स पर कंपनी ने बढ़िया काम किया है.  

Advertisement

बैटरी बैकअप?

एक बात तो साफ है कि कंपनियों ने शायद अब बैटरी टेक पर काम करना बंद कर दिया है. चाहे 5,000mAh की बैटरी हो या 3,000mAh की, बैकअप के नाम पर कुछ खास नहीं मिलता है. कंपनियों को चाहिए कि बैटरी टेक पर काम करें और ऐसी बैटरी के साथ स्मार्टफोन्स लाएं जो वाकई दो से तीन दिन की बैटरी लाइफ दे. अजकल स्मार्टफोन की बैटरियां जितनी तेजी से चार्ज होती हैं वैसे ही तेजी से ड्रेन भी होती हैं.  

बहरहाल Asus 6Z के बैटरी बैकअप की बात करते हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 18W का चार्जर है. फोन फास्ट चार्ज होता है. कंपनी ने दावा किया है कि ये दो दिन की बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन है. दावा कुछ हद तक सही भी है. मिक्स्ड यूज में एक दिन का बैकअप मिल जाता है. मिक्स्ड यूज में सोशल मीडिया, वीडियो, गाने और इंटरनेट ब्राउजिंग शामिल हैं. लेकिन अगर आप फोन कम यूज करते हैं ऐवरेज यूजर हैं तो 1.5 दिन तक आराम से चला सकते हैं.

आज तक टेक रेटिंग – 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement