Advertisement

Asus ने 5,299 रु. की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया ZenFone Go 4.5

Asus ने भारतीय बाजार के लिए छह कलर ऑप्शन के साथ बजट स्मार्टफोन ZenFone Go 4.5 सेकंड जेनेरेशन लॉन्च किया है.

ZenFone Go 4.5 Gen 2 ZenFone Go 4.5 Gen 2
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

ताइवान की कंपनी Asus ने भारत में ZenFone Go 4.5 सेकंड जेनेरेशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 5,299 रुपये है. यह स्मार्टफोन दो कैमरा ऑप्शन के साथ मौजूद होगा. एक मॉडल में 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. दूसरे में 8MP फ्रंट कैमरे के साथ 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, पेटीएम और शॉपक्लूज के जरिए खरीद सकते हैं. इसे आप कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर पर भी उपलब्ध है.

Advertisement

4.5 इंच FWVGA स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 64GB तक की जा सकती है.

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. हालांकि इस कीमत के कुछ स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो भी दिया गया है. इसे आप छह कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं. इनमें पर्ल व्हाइट, ग्लैमर रेड, लेमन यलो, सिल्वर ब्लू, सिल्वर और शीयर गोल्ड शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement