
ताइवान की कंनपनी ऐसुस ने भारत में अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone लॉन्च कर दिया है. यह हाई एंड स्मार्टफोन है और इसे इसी साल जून में ग्लोबल लॉन्च किया गया था. ऐसुस का ROG Series गेमिंग डिवाइस के लिए जाना जाता है. ROG यानी रिपब्लिक ऑफ गेमिंग.
Asus ROG Phone के 8GB रैम और 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन के लिए ऐक्सेसरीज भी कंपनी जल्द पेश करेगी.
क्या है इस फोन में खास
जाहिर है गेमिंग के लिए इसे बनाया गया है तो डेटिकेटेड फीचर्स तो होंगे ही. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर गेमिंग फोकस्ड हैं. बड़ी स्क्रीन में गेमिंग करने के लिए इसके साथ WiGig Dock यूज कर सकते हैं. इस फोन के गेमिंग कॉन्टेंट बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे.
गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन गर्म न हो इसलिए इस स्मार्टफोन में कूलिंग मैकैनिज्म दी गई है. इसमें 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम है जो ओवरक्लोक्ड प्रोसेसर के तापमान को मैनेज करता है. कंपनी का दावा है कि इस कूलिंग की वजह से आम स्मार्टफोन सीपीयू के मुकाबले इसकी क्लोक स्पीड 50% तक बढ़ जाती है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन मे 6.0 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगाया है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 630 दिया गया है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 512GB तक बढ़ाई जा सकती है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo आधारिक कस्टम ROG UI पर चलता है.