Advertisement

Asus ने लॉन्च किया ZenFone 3 सीरीज, पेश किए तीन शानदार स्मार्टफोन

Asus ने कंप्यूटेक्स 2016 के शुरुआत के साथ ही अपने नए सीरीज ZenFone 3 के तीन शानदार स्मार्टफोन  लॉन्च किए हैं. कीमत के लिहाज से ये स्मार्टफोन बेहतर हैं.

ZenFone 3 Series ZenFone 3 Series
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

ताइपेई में Computex 16 का आगाज हो चुका है और Asus ने यहां ZenFone 3 सीरीज लॉन्च किया है. इस नई सीरीज के तीन मॉडल पेश किए गए हैं- ZenFone 3, ZenFone 3 Deluxe और ZenFone 3 अल्ट्रा शामिल हैं.

तीनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं और फुल मेटल के बने हैं. इनके कुछ स्पेसिफिकेशन एक दूसरे से मिलते जुलते हैं. सभी में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट दिए गए हैं.

Advertisement

ZenFone 3 के बेस मॉडल में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है. इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और इसमें 3,000mAh की बैट्री दी गई है. इसकी कीमत $249 (लगभग 16,755 रुपये) है.

ZenFone 3 Deluxe : इस फोन की स्क्रीन 5.7 इंच (फुल एचडी) है और इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसका रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का है. यह ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस की कीमत $499 ( लगभग 33,577 रुपये) हैं.

ZenFone 3 Ultra में 6.8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 4,600 mAh की बैट्री दी गई है. यह ग्रे, सिल्वर और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस हाई एंड स्मार्टफोन की कीमत $479 (लगभग 32,232 रुपये) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement