
Asus ने घोषणा की है कि उसने ZenFone सीरीज के तहत 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए ताइवान की कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर 'OMG' डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल आज से शुरू हुई है और 9 फरवरी तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों Asus डिवाइसेज पर नो कॉस्ट EMI, डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर में दिया जा रहा है. सेल के तहत जिन स्मार्टफोन्स पर ग्राहकों को ऑफर्स मिलेंगे उसमें Asus ZenFone Max Pro M1, ZenFone Max Pro M2, ZenFone Lite L1, ZenFone 5Z और ZenFone Max M2 का नाम शामिल है.
सेल में दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो Asus ZenFone Max Pro M1 को डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी 3GB रैम वेरिएंट पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हाल ही में इस स्मार्टफोन की कीमत हमेशा के लिए घटाई गई थी, अब इसकी कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए 9,999 रुपये हो गई है. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 5,000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 5.99-इंच की डिस्प्ले मिलती है.
सेल के दौरान नए Asus ZenFone Max M2 और Asus ZenFone Max Pro M2 को भी घटी हुई कीमतों में सेल किया जा रहा है. इनकी कीमतें सेल के दौरान 1,000 रुपये तक कम कर दी गईं हैं. फ्लिपकार्ट पर इस चार दिवसीय सेल के दौरान ZenFone Max M2 को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत और ZenFone Max Pro M2 को 11,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
Asus ZenFone 5Z की बात करें तो इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान इस पर 8,000 रुपये की छूट दी जा रही है. यानी अब ये स्मार्टफोन 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की मौजूदा कीमत 32,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और 399 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. Asus ZenFone 5Z की खूबियों की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8GB रैम और चार कैमरे मिलते हैं.
Asus ZenFone Lite L1 की बात करें तो इसे पिछले साल अक्टूबर में 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब इसे सेल के दौरान 4,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां भी नो-कॉस्ट EMI ऑफर और कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी ग्राहकों मिलेगा. इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3,000mAh बैटरी और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है.