Advertisement

Asus के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत घटी, अब इतने में खरीदें

ताइवान के हैंडसेट मेकर Asus ने अपने ZenFone 3 Max की कीमत में कटौती की घोषणा की है. ZC520TL नाम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से घटकर 9,999 रुपये हो गई है. ये कीमत सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू कर दी गई है. इसे पिछले साल नवंबर में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Asus ZenFone 3 Max Asus ZenFone 3 Max
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

ताइवान के हैंडसेट मेकर Asus ने अपने ZenFone 3 Max की कीमत में कटौती की घोषणा की है. ZC520TL नाम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये से घटकर 9,999 रुपये हो गई है. ये कीमत सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू कर दी गई है. इसे पिछले साल नवंबर में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है साथ ही इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है जिसका रिजोलुशन 1080p है. इसमें 3GB LPDDR3 रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए ZenFone 3 Max में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, Bluetooth v4.0, माइक्रो-USB और FM रेडियो मौजूद है.

ZC520TL एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर बने ZenUI 3.0 पर चलता हैं इसकी बैटरी 4,100mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 38 दिन की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है.इन सब के अलावा एक खास फीचर भी है जिसके जरिए इस स्मार्टफोन से किसी दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. इसे रिवर्स चार्जिंग भी कहा जाता है. इन मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन के साथ ओटीजी केबल भी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement