Advertisement

ASUS का ये शानदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) की कीमतों में कटौती कर दी है. पहले इसकी कीमत 14,999 रुपये थी और अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है.

Zenfone 3 Max Zenfone 3 Max
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) की कीमतों में कटौती कर दी है. पहले इसकी कीमत 14,999 रुपये थी और अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है.

Zenfone 3 Max 5.5 (ZC553KL) को पिछले साल दिसंबर में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके बाद इस साल की शुरुआत में ही इसकी कीमत गिराई गई थी. कीमत में कटौती के बाद इस स्मार्टफोन का नाम इस प्राइस रेंज में 4100mAh की बैटरी वाले फोन में शामिल हो गया.

Advertisement

Asus Zenfone 3 Max में 5.5 इंच फुल-HD (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम और Adreno 505 GPU के साथ 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Hotspot, 4G LTE (Cat 4 150/50Mbps डाउनलोड/अपलोड), GPS, A-GPS और Bluetooth 4.1 मौजूद है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और दो सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement