Advertisement

Airtel ने पेश किया 48 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. जानें क्या कुछ है खास.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस नए प्लान की कीमत 289 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कुछ समय पहले वोडाफोन ने भी अपने चुनिंदा यूजर्स के लिए 279 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया था. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की रखी गई थी. हालांकि एयरटेल के इस नए प्लान में ग्राहकों को 48 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

Advertisement

एयरटेल का ये नया प्लान वॉयस कॉलिंग के लिए खास तौर पर उतारा गया है इसमें डेटा काफी कम दिया जा रहा है. इस प्लान में केवल ग्राहकों को 1GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. इस प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल, 1GB 4G/3G/2G डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 48 दिनों की होगी.

वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन के प्लान की बात करें तो कंपनी अपने 279 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 4GB डेटा देती है. एयरटेल के प्लान की खास बात ये है कि ये एक ओपन मार्केट प्लान है और इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए कोई लिमिट नहीं रखी गई है. इस प्लान का फायदा एयरटेल के सभी ग्राहक ले सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा एयरटेल के पास एक 299 रुपये का प्लान भी है. इसमें कंपनी बिनी किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिनों की है. हालांकि कॉलिंग के अलावा इसमें और किसी भी तरह के फायदे नहीं दिए जाते. यानी 289 रुपये वाला प्लान 299 रुपये वाले प्लान से बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement