Advertisement

Airtel ने फिर शुरू किए ये दो प्रीपेड प्लान्स, जानें ऑफर

Airtel New Rs. 100 Rs. 500 Talk Time Recharges एयरटेल ने अपने 100 रुपये और 500 रुपये वाले टॉकटाइम रिचार्ज प्लान को फिर से पेश कर दिया है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

एयरटेल ने अपने 100 रुपये और 500 रुपये वाले रिचार्ज पैक को फिर से पेश कर दिया है. इन प्लान्स में 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी और लाइफटाइम एक्टवेशन वैलिडिटी मिलेगी. दोनों नए प्लान्स अब लाइव हो गए हैं. हालांकि ये तय नहीं है कि ये प्लान्स देशभर के सारे सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध कराया गया है या नहीं. जियो की एंट्री के बाद से ही तमाम टेलीकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स पेश करती रहती हैं.

Advertisement

एयरटेल के नए 100 रुपये और 500 रुपये वाले प्लान्स मायएयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दिए गए हैं. अगर आप एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो आप ऐप में जाकर मेन्यू में बेस्ट प्लान्स के टॉकटाइम सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं. इन प्लान्स में दिए जा रहे फायदों की बात करें तो 100 रुपये वाले प्लान में 81.75 का टॉकटाइम, 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी और इनकमिंग कॉल्स के लिए लाइफटाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी मिलेगी.

दूसरी तरफ 500 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 420.73 रुपये का टॉकटाइम, 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी और लाइफटाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी दी जा रही है. गौर करने वाली बात ये है कि एयरटेल द्वारा पेश किए गए दोनों नए प्लान्स में टॉकटाइम के साथ डेटा या SMS के फायदे नहीं दिए जा रहे हैं.

Advertisement

एयरटेल ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग, रोज 100SMS और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है. जो एयरटेल ग्राहक कंपनी के इस नए ईयरली प्लान को खरीदेंगे उन्हें Airtel TV ऐप के प्रीमियम कंटेंट का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

आपको बता दें जियो के पास भी 1,699 रुपये वाला एक प्लान है. कंपनी इस प्लान में हर दिन 1.5GB 4G डेटा देती है. साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी ग्राहकों को इस प्लान में दिया जाता है. इसके अलावा जियो के इस ऑफर में कंपनी के ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलता है जिनमें जियो टीवी, जियो मनी, जियो मूवीज जैसे ऐप्स शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement