
भारती एयरटेल ने 65 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज में डबल टॉक टाइम देना शुरू कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें एयरटेल ने पिछले साल टॉक टाइम प्लान्स को हटाने के बाद स्मार्ट रिचार्ज प्लान्स की रेंज को पेश किया था. इन स्मार्ट रिचार्ज प्लान्स में एयरटेल की ओर से डेटा, टॉक टाइम और स्पेसिफिक पीरियड के लिए रेट कटर बेनिफिट्स दिए जाते हैं. ये पीरियड 28 दिनों से 84 दिनों के बीच होता है.
कंपनी के 65 रुपये वाले स्मार्ट रिचार्ज प्लान में अब डबल टॉक टाइम बेनिफिट दिया जा रहा है, जो कि 130 रुपये है. हालांकि ये बेनिफिट केवल चुनिंदा सर्किलों में ही दिया जा रहा है. इस प्लान के दूसरे फायदों के बारे में बात करें तो इसमें 200MB डेटा मिलेगा और वॉयस कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
इन सर्किलों में मिलेगा फायदा
एयरटेल के 65 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अब डबल टॉक टाइम जिन सर्किलों में दिया जा रहा है उनमें- असम, बिहार और झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, नॉर्थ ईस्ट, उड़ीसा, राजस्थान, ईस्ट यूपी, वेस्ट यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
जानें प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और मुंबई जैसे सर्किलों में अभी भी ये प्लान पुराने बेनिफिट्स के साथ ही उपलब्ध है. ऊपर बताए गए सर्किलों में 65 रुपये वाले प्लान को 130 रुपये टॉक टाइम और 200MB 4G/3G/2G डेटा के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही ग्राहकों को वॉयस कॉल्स के लिए 60 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है.
एयरटेल द्वारा जिन सर्किलों में डबल टॉक टाइम बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं. वहां कंपनी द्वारा 55 रुपये टॉक टाइम, 200MB डेटा और वॉयस कॉल्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से दिए जा रहे हैं.