Advertisement

Idea-वोडा हुए एक, मुकाबले के लिए एयरटेल लाया 35 रुपये का प्लान

टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा का दौर जारी है. इस बीच एयरटेल की ओर से भारतीय बाजार में तीन नए प्रीपेड प्लान्स को उतारा गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद भारती एयरटेल के सर से टेलीकॉम सेक्टर के बादशाह होने का ताज उतर गया है. कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कर्मचारियों से गुजारिश की है कि वे फिर से नंबर बनने के लिए नए ग्राहक जोड़ने पर ध्यान दें. इसी पर ध्यान क्रेंद्रित करते हुए कंपनी ने पहला कदम उठाया है और तीन नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये रखी गई है.

Advertisement

सबसे पहले 35 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 26.66 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा और लोकल, STD और लैंडलाइन कॉल्स के लिए एक पैसा प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा. साथ ही इस प्लान में 100MB डेटा भी ग्राहकों को दिया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है.    

इसके बाद लिस्ट में मौजूद 65 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें 65 रुपये का फुल टॉक-टाइम मिलेगा और वॉयस कॉल्स के लिए एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा. साथ ही इस प्लान में भी ग्राहकों को 200MB डेटा का लाभ मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही रखी गई है.

एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान्स में आखिरी प्लान 95 रुपये का है. इस प्लान में 95 रुपये का फुल टॉक-टाइम दिया जाएगा और कॉल्स के लिए एक पैसा प्रति दो सेकेंड की दर से ग्राहकों को भुगतान करना होगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की ही वैलिडिटी के साथ 500MB डेटा मिलेगा.

Advertisement

एयरटेल की ओर से जानकारी दी गई है कि ये तीनों प्लान्स शुरुआती तौर पर पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट सर्किल के ग्राहकों के लिए वैलिड होंगे. हालांकि आने वाले हफ्तों में इन प्लान्स को अन्य सर्किलों में भी उतारा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement