Advertisement

गूगल प्ले स्टोर पर टॉप में पहुंचा भीम ऐप, जियो दूसरे नंबर पर

भीम ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 'टॉप फ्री' कैटेगरी में पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत में प्ले स्टोर देखें तो जियो, व्हाट्सएप और मैसेंजर ऐप इस चार्ट में भीम के बाद नजर आ रहे हैं.

भीम ऐप ट्रेंड कर रहा भीम ऐप ट्रेंड कर रहा
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

भीम ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 'टॉप फ्री' कैटेगरी में पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत में प्ले स्टोर देखें तो जियो, व्हाट्सएप और मैसेंजर ऐप इस चार्ट में भीम के बाद नजर आ रहे हैं. तय समय में अधिक डाउनलोड की वजह से प्ले स्टोर में भीम ऐप ट्रेंड कर रहा है.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि ऐप 30 लाख बार डाउनलोड हो चुका है और इससे करीब 5 लाख ट्रांजैक्शन भी हुए हैं. भीम ऐप पर एक ट्रांजैक्शन में मैक्सिमम 10 हजार रुपए और 24 घंटे में 20 हजार रुपए की लेन-देन करने की छूट है.

Advertisement

हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से लॉन्च किए गए मोबाइल वॉलेट ऐप भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गूगल प्ले स्टोर के रिव्यू की बात करें तो करीब एक लाख लोगों में से 70 हजार ने ऐप को 5 स्टार रेटिंग दी है. वहीं, 15 हजार लोगों को ऐप पसंद नहीं आया है और उन्होंने सिर्फ एक रेटिंग दी है. ओवरऑल ऐप को 4.1 रेटिंग मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement