Advertisement

BlackBerry KEYone: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

इसकी बैटरी 3,050mAh क है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 36 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा. यह 4G LTE वाला फोन है जिसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है.

KEYone KEYone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

ब्लैकबेरी ने भारत में KEYone स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया गया था. यह कंपनी का आखिरी स्मार्टफोन है जिसे खुद ब्लैकबेरी ने डिजाइन किया है. इसमें QWERTY कीबोर्ड है जो शुरू से ही ब्लैकबेरी की खासियत रही है, और इसमें भी ऐसी ही कीबोर्ड दी गई है.

भारत के लिए लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने यहां के बाजार के लिए कुछ बदलाव भी किए हैं. यहां यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा. इंटरनेशनल मार्केट में यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था.

Advertisement

भारत में मिलने वाले KEYone में दो सिम लगाने का ऑप्शन होगा. कंपनी के मुताबिक यह ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें दो सिम दिया जाएगा.

अगले हफ्ते से इसकी बिक्री अमेजॉन इंडिया पर होगी. इसकी कीमत 39,990 रुपये है . लॉन्च ऑफर क तौर पर वोडाफोन की तरफ से 75GB डेटा मिलेगा जो प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए होगा. 

यह एक मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने अपना खास सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप DTEK दिया है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट दिया गया है और इसमें ब्लैकबेरी हब सॉफ्टवेयर भी दिया गया है.

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्मार्टफोन उन लोगों को ज्यादा आकर्षित करेगा जो पुराने कीबोर्ड वाले ब्लैकबेरी पसंद करते थे. इसमें कंपनी ने एडवांस्ड कीबोर्ड दिया है . कंपनी के मुतबाकि इसके स्मार्ट कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है. स्क्रॉलिंगो के लिए पूरे कीबोर्ड में कैपेसिटिव टच भी दिया गया है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में Sony IMX378 कैमरा सेंसर लगाया गया है जो 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

4.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम दिया गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन को इंपैक्ट रेजिस्टेंस डिस्प्ले वाला फोन भी बता रही है. माइक्रोस एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है.

इसकी बैटरी 3,050mAh क है और यह क्विक चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 36 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा. यह 4G LTE वाला फोन है जिसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है.

अब देखना होगा यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कुछ कमाल कर पाता है या फिर कंपनी के पिछले तीन स्मार्टफोन की तरह फ्लॉप होता है. बहरहाल ब्लैकबेरी फैंस को तो खुशखबरी मिल ही गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement