Advertisement

2017 में दोबारा ताबूत से निकलेगी ब्लैकबेरी, लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले ब्लैकबेरी स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा और बताया जा रहा है इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.

क्या फिर से वापसी करेगी ब्लैकबेरी क्या फिर से वापसी करेगी ब्लैकबेरी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

क्या 2017 में नोकिया और ब्लैकबेरी अपने ताबूत से निकलकर छा जाएंगे? ये दोनों ऐसी कंपनियां हैं जो अर्श से फर्श तक पहुंची हैं और एक बार से इनमें जान फूंकने की कवायद चल रही है. नोकिया के प्लान के बारे में हमने पहले बताया है, लेकिन आज ब्लैकबेरी के बारे में बताते हैं.

4 जनवरी 2017 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो की शुरूआत होगी और इस दौरान ब्लैकबेरी के नए डिवाइस पेश किए जाएंगे. फिलहाल यह साफ नहीं है कि वो स्मार्टफोन होगा या फिर कुछ और. लेकिन लीक की इस दुनिया में जानकारियां लीक होती हैं ऐसे ही ब्लैकबेरी के इस स्मार्टफोन की जानकारियां भी लीक हो रही हैं जिसे कोडनेम मरकरी से डेवलप किया जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि ब्लैकबेरी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद कर दिया है, लेकिन कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वो TCL कंपनी से अपना स्मार्टफोन बनवाएगी. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यूजर इंटरफेस और सॉफ्टवेयर ब्लैकबेरी के ही होंगे जिसके लिए यह कंपनी जानी जाती रही है. लगातार तीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन कमोबेश फेल रहे हैं, लेकिन क्या अगला एंड्रॉयड स्मार्टफोन धूम मचाने में कामयाब होगा ?

रिपोर्ट्से के मुताबिक BlackBerry Mercury या BlackBerry DTEK 70 ऑनलाइन लीक होने शुरू हो गए हैं. इनकी कुछ फोटोज और स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं. इतना ही नहीं कंपनी के सीईओ ने हाल ही में इशारा किया है कि उनके पास एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें QWERTY कीबोर्ड होगी. जाहिर है QWERTY कीबोर्ड और ब्लैकबेरी का पुराना रिश्ता रहा है.

कंपनी के सीईओ ने यहां तक कहा है कि. 'एक और आ रहा है और वो शायद आखिरी इन हाउस फोन होगा'. इससे इतना साफ है कि इसे डिजाइन भी ब्लैकबेरी ने ही किया है और सॉफ्टवेयर भी कंपनी का ही होगा.

Advertisement

ताजा लीक इमेज भी पिछले से मिलता जुलता है कि जिसमें डुअल कर्व्ड डिस्प्ले देखा जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले के साथ कैपासिटिव नेविगेशनल बटन और QWERTY कीबोर्ड दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले ब्लैकबेरी स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा और बताया जा रहा है इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.

फोटोग्राफी के लिए 18 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से देखा जाए तो इसे मिड रेंज होना चाहिए, लेकिन जैसा ब्लैकबेरी मौजूदा कुछ स्मार्टफोन के साथ गलती करती आई है या यों कहें की यूजर्स को गलती लगी वो है इनकी कीमत. ब्लैकबेरी Priv बेहतरीन स्मार्टफोन होने के बावजूद अपनी ज्यादा कीमतों की वजह से पिट गया है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्लैकबेरी इस स्मार्टफोन के जरिए क्या कुछ कर पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement