Advertisement

4000mAh बैटरी और 13MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Blu R1 Plus

Blu ने अपने नए स्मार्टफोन R1 Plus को यूएस में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 4G LTE की कनेक्टिविटी के साथ दमदार 4000mAh की बैटरी दी है.

Blu R1 Plus Blu R1 Plus
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

स्मार्टफोन मेकर Blu ने अपने नए स्मार्टफोन R1 Plus को यूएस में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 4G LTE की कनेक्टिविटी के साथ दमदार 4000mAh की बैटरी दी है.

डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें कर्व्ड OnCell ग्लास और Glass 3 के साथ 5.5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.3GHz Mediatek 6737 SoC प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है. 32GB स्टोरेज /3GB रैम वैरिएंट की कीमत $159.99 (लगभग 10,300 रुपये) वहीं 16GB स्टोरेज /2GB रैम वैरिएंट की कीमत $140 (लगभग 9,000 रुपये) रखी गई है. R1 Plus की स्टोरेज क्षमता को कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Blu R1 Plus के रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी की जानकारी उपर ही दे दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth 4.0 और Micro-USB 2.0 मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement