Advertisement

4.9 ग्राम का ब्लूटूथ इयरबड Harmonics Talky हुआ लॉन्च

इस इयरबड में इनबिल्ट माइक है जिससे फोन कॉल रिसीव की जा सकती हैं. यह वायरलेस इयरबड में 8mm का मैग्नेटिग स्पीकर लगा है जिसमें नॉयज कैंसिलेशन के लिए और ईको रिडक्शन टेक्नोलॉजी लगाई गई है.

Harmonics Talky इयरबड Harmonics Talky इयरबड
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

स्वदेशी कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने ब्लूटूथ इयरबड Harmonics Talky लॉन्च किया है. इसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है और म्यूजिक भी सुना सकता है. यह लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 4.1 पर काम करता है. यह काफी छोटा है और कंपनी का दावा है कि यह कानों में आसानी से फिट हो जाता है.

इस इयरबड में इनबिल्ट माइक है जिससे फोन कॉल रिसीव की जा सकती हैं. यह वायरलेस इयरबड में 8mm का मैग्नेटिग स्पीकर लगा है जिसमें नॉयज कैंसिलेशन के लिए और ईको रिडक्शन टेक्नोलॉजी लगाई गई है . यानी कंपनी के दावे के मुताबिक इसके जरिए बात करने या म्यूजिक सुनने के दौरान आपको बाहरी नॉइज सुनाई नहीं देगी और बातचीत आराम से होगी.

Advertisement

Harmonics Talky मिनी ब्लूटूथ हेडफोन का वजन 439 ग्राम है और इसे किसी भी ब्लूटूथ वाले स्मार्टफोन या टैबलेट से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह 33 फिट के रेंज में सिर्फ 0.3 सेकंड्स में ही किसी डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा. इसकी खासियत यह है कि एक साथ यह दो डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है. इसके बाद यह काम कैसे करेगा, यह साफ नहीं है.

इसे कान के अलग अलग साइज और शेप को ध्यान में रखते हुए तीन साइज में बनाया गया है ताकि यह कान से आसानी से न गिरे. यह इयरबड IPX2 सर्टिफिकेशन वाला भी है, यानी स्पोर्ट एक्टिविटी के दौरान स्वेट से भी यह खराब नहीं होगा.

कंपनी के मुताबिक यह 3 घंटे का टॉकटाइम/प्लेटाइम देगा जबकि एक बार चार्ज करने से यह 70 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगा. इसमें 45mAh की बैटरी लगी है और 1-2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

Advertisement

इसकी कीमत 1199 रुपये है जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement