Advertisement

अब 249 रुपये में BSNL दे रहा 10GB डेटा प्रतिदिन और फ्री कॉलिंग

ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑफ नेट कॉलिंग प्लान से भी फायदा होगा. जिसमें BSNL के नेटवर्क से किसी भी दूसरे नेटवर्क पर बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के फ्री में बात की जा सकेगी.

 249 रुपये में BSNL दे रहा है 10GB डेटा 249 रुपये में BSNL दे रहा है 10GB डेटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए अनलिमेटेड ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है जिसके तहत 249 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 10GB का डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा.

Jio ने पेश किया समर सरप्राइज ऑफर, कहा- ये तो शगुन है

इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड ऑफ नेट कॉलिंग प्लान से भी फायदा होगा. जिसमें BSNL के नेटवर्क से किसी भी दूसरे नेटवर्क पर बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के फ्री में बात की जा सकेगी. लेकिन शर्त ये है कि ये कॉल आपको रविवार को छोड़कर बाकी दिन 9 PM से 7 AM के बीच ही करना होगा और रविवार को पूरे दिन आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में BSNL ही एकमात्र कंपनी है जो ब्रॉडबैंड सेवा में इतने सस्ते दर पर 10GB डेटा पर डे डाउनलोड प्लान मुहैया करा रही है.

Jio की फ्री सर्विस अब 15 अप्रैल तक, कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के लिए दी 15 दिन की और मोहलत

रिपोर्ट ये भी है कि BSNL के ब्रॉडबैंड सेवा को ग्राहकों से बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप भी सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो अपने आसपास किसी भी BSNL सर्विस सेंटर में जाकर सकते हैं. इसके अवाला टोल फ्री नंबर 1800 345 1500 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement