Advertisement

BSNL ने उतारा 'अभिनंदन 151' प्रीपेड प्लान, मिलेंगे ये फायदे

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इस प्लान की कीमत 151 रुपये रखी गई है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए प्रीपेड प्लान 'अभिनंदन 151' को पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान की कीमत 151 रुपये रखी गई है. इस नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB डेली डेटा और 24 दिनों तक रोज 100SMS मिलेगा.

ये 151 रुपये वाला प्रीपेड प्लान सारे BSNL सर्किल के वैलिड है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सारे रीजन (दिल्ली और मुंबई भी शामिल) के लिए मिलेगी. कुछ दिन पहले ही कंपनी ने *121# BSNL माय ऑफर्स सर्विस को लॉन्च किया था. इसे बेस्ट स्पेशल टैरिफ वाउचर्स सजेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Advertisement

151 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कंपनी ने 180 दिनों की रखी है. हालांकि बंडल ऑफर्स की वैलिडिटी 24 दिनों की ही है. बेनिफिट्स की बात करें तो 151 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, STD और किसी भी नेटवर्क में रोमिंग कॉल्स (दिल्ली और मुंबई शामिल) मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की होगी. यानी ग्राहकों को कुल 24GB डेटा इस प्लान में मिलेगा. इसी तरह रोज 100SMS भी ग्राहकों को मिलेगा.

ऑफिशियल BSNL वेबसाइट ने 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अभिनंदन-151 के नाम से लिस्ट किया है. इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तौर पर उतारा गया है. ये प्लान आज यानी गुरूवार 13 जून से 90 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा. अच्छी बात ये है कि ये प्लान नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement