Advertisement

BSNL के दो नए प्रीपेड प्लान और एक डेटा सुनामी पैक लॉन्च

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो नए वॉयस कॉलिंग पैक और एक डेटा पैक लॉन्च किया है. जानें पूरा ऑफर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए वॉयस कॉलिंग प्लान्स को लॉन्च किया है. इनकी कीमत क्रमश: 105 रुपये और 328 रुपये रखी गई है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग का ऐक्सेस मिलेगा.

इन प्लान्स को आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उतारा गया है. कंपनी ने इन प्लान्स का नाम BSNL अनंथ और BSNL अनंथ प्लस रखा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये प्लान दूसरे सर्किलों में भी उपलब्ध है, लेकिन वहां इनकी कीमत 99 रुपये और 319 रुपये है. इसके अलावा BSNL की ओर से एक डेटा पैक भी उतारा गया है.

Advertisement

कंपनी के 105 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस एंट्री लेवल पैक की वैलिडिटी 26 दिनों की है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में किसी तरह के डेटा या SMS का फायदा ग्राहकों को नहीं मिलेगा. दूसरी तरफ 328 रुपये वाले प्लान की बात करें इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही आपको बता दें फ्री कॉलिंग का फायदा दिल्ली और मुंबई सर्किल में नहीं मिलेगा.

कंपनी के डेटा प्लान की बात करें तो 98 रुपये का एक प्लान पेश किया गया है. इसका नाम डेटा सुनामी पैक रखा गया है. इस प्लान में 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलेगा. यानी कुल 39GB डेटा ग्राहकों के हिस्से में आएगा. इस प्लान में केवल डेटा ही ऑफर किया गया है. लेकिन BSNL केवल केरल सर्किल में ही 4G नेटवर्क उपलब्ध कराता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement