Advertisement

BSNL का नया प्लान, 365 दिनों की वैलिडिटी और रोज मिलेगा इतना डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए प्लान को पेश किया है. यहां जानें विस्तार से.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक 1,345 रुपये का डेटा प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. कंपनी ने ये प्लान केरल सर्किल के लिए उतारा है. इस नए डेटा प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी गई है. केरल सर्किल में इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तौर पर 19 सितंबर तक के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement

BSNL केरल वेबसाइट की ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक 1,345 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोज 1.5GB डेटा दिया जाएगा और इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल की होगी. इस प्लान में 10GB एडिशनल डेटा रिजर्व के तौर पर भी शामिल होगा. हालांकि इस प्लान में कोई कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे.

1,345 रुपये वाले प्लान को फिलहाल केवल केरल के BSNL ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस प्लान को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने स्पॉट किया था. अब इसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 1,345 डेटा प्लान से पहले कंपनी ने 168 रुपये वाले प्लान को भी पेश किया था.

168 रुपये वाले प्लान को भी केरल के BSNL ग्राहकों के लिए ही एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया गया था. 168 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के जरिए ग्राहक 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए अपने नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग सर्विसेज को ऐक्टिवेट कर सकते हैं. 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में भी ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा या SMS का लाभ नहीं मिलेगा.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement