Advertisement

BSNL ने पेश किया 96 रुपये वाला नया प्लान, जानें क्या कुछ मिलेगा

BSNL ने एक नए 96 रुपये वाले प्लान को पेश किया है. यहां जानें इस प्लान में ग्राहकों को क्या कुछ मिलेगा.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक 96 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 21 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा. इसे कंपनी ने वसंतम गोल्ड- PV 96 नाम दिया है. 96 रुपये वाले इस BSNL प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को ओवरऑल 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि बेनिफिट्स केवल 21 दिनों के लिए होंगे. ये नया प्रीपेड प्लान 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड के लिए उपलब्ध कराया गया है. इस महीने की शुरुआत में BSNL ने अपने 'बंपर ऑफर' को अक्टूबर तक के लिए एक्सटेंड कर दिया था, जिसमें ग्राहकों को 2.2GB एडिशनल डेली डेटा दिया जाता है.

Advertisement

BSNL की तमिलनाडु साइट में लिस्टिंग के मुताबिक, 96 रुपये वाले BSNL प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को मुंबई और दिल्ली छोड़कर बाकी सभी सर्किलों में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इस प्लान में रोज के 100SMS मैसेज भी शामिल हैं. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ये फायदे केवल 21 दिनों के लिए ही वैलिड हैं. वहीं इस प्लान की ओवरऑल वैलिडिटी 180 दिनों की है.

वैलिडिटी की लिमिट के बाद ग्राहकों को कॉलिंग के लिए 'पर मिनट प्लान' के हिसाब से चार्ज किया जाएगा. ग्राहक इस प्लान को 123 पर 'PLAN VOICE96' SMS भेजकर ऐक्टिवेट कर सकते हैं. तमिलनाडु के अलावा इस प्लान BSNL के चेन्नई वाले वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है. इस प्लान को सबसे पहले टेलॉकॉमटॉक द्वारा स्पॉट किया गया था.

साथ ही आपको बता दें BSNL ने अपने बंपर ऑफर को अक्टूबर तक के लिए एक्सटेंड किया है. ग्राहक इस दौरान चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर 2.2GB एडिशनल डेली डेटा का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने 186 रुपये और 187 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को भी अपग्रेड किया है अब इनमें रोज 2GB डेटा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement