Advertisement

ऑफर: BSNL के इन 10 प्लान में अब रोज मिलेगा 2.2GB ज्यादा डेटा

टेलीकॉम सेक्टर में जियो से मुकाबले के बीच BSNL ने अपने दस प्लान्स में प्रतिदिन 2.2GB अतिरिक्त डेटा देना शुरू किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

जियो से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. ऑफर के तहत ग्राहकों को 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. BSNL की ओर से ये ऑफर आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इस ऑफर के अंदर कंपनी के कुल 10 प्रीपेड प्लान आएंगे.

ये नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए वैलिड होंगे. इस ऑफर के तहत BSNL के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 129 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.7GB डेटा दिया जाएगा. यानी इस प्लान में कुल 477.3GB 2G/3G डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा 9 और प्लान्स ऑफर में शामिल हैं, जिनमें ज्यादा डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

कंपनी के इस बंपर ऑफर का लाभ जिन अनलिमिटेड प्लान वाउचर्स में मिलेगा उसमें 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 999 रुपये के प्लान शामिल हैं. इन सारे टैरिफ प्लान्स में देशभर में किसी भी नेटवर्क (मुंबई, दिल्ली छोड़कर) पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी. हालांकि इन प्लान्स की वैलिडिटी और फायदे अलग-अलग हैं.

186 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा, 429 रुपये वाले प्लान में 81 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा, 485 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 999 रुपये वाले प्लान में 181 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है. बंपर ऑफर के तहत अब इन सारे प्लान्स में 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. हालांकि वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं आएगा.

इस तरह अब 186 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.2GB डेटा मिलेगा. ध्यान रहे अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान वाउचर्स पर दिए जा रहे अतिरिक्त डेटा केवल नए प्रीपेड यूजर्स के लिए ही वैलिड हैं.

Advertisement

अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान वाउचर्स की ही तरह BSNL के पास 5 अनलिमिटेड STVs ऑफर भी है. इनमें भी वैसे ही फायदे ग्राहकों को दिए जाएंगे. हालांकि इस प्लान का लाभ मौजूदा ग्राहक ले सकेंगे. इसमें 187 रुपये, 333 रुपये, 349 रुपये, 444 रुपये और 448 रुपये के प्लान शामिल हैं. इन सारे प्लान्स में भी प्रतिदिन 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.

ऐसे में ऑफर के तहत 187 रुपये वाले प्लान में अब 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.2GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह 333 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 5.2GB डेटा, 349 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 3.2GB डेटा, 444 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 6.2GB डेटा और 447 रुपये वाले प्लान प्रतिदिन 3.2GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement