Advertisement

रिचार्ज कराने पर BSNL दे रहा है 50% पैसे वापस, ऐसे मिलेगा कैशबैक

BSNL एक नए प्रमोशनल ऑफर के तहत PhonePe के जरिए भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक दे रहा है. इस कैशबैक का फायदा उन प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा जो PhonePe मोबाइल पेमेंट सर्विस के जरिए अपना पहला भुगतान करेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

BSNL एक नए प्रमोशनल ऑफर के तहत PhonePe के जरिए भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक दे रहा है. इस कैशबैक का फायदा उन प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा जो PhonePe मोबाइल पेमेंट सर्विस के जरिए अपना पहला भुगतान करेंगे.

BSNL-PhonePe प्रमोशन ऑफर अभी उन सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने अभी तक पेमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग अभी तक रिचार्ज पैक खरीदने के लिए नहीं किया है. ऐसे ग्राहकों को केवल PhonePe मोबाइल ऐप के जरिए रिचार्ज पैक खरीदना है और कैशबैक प्राप्त करने के लिए वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग का उपयोग करना भुगतान करना है.

Advertisement

BSNL की तरफ से ग्राहकों को 100 रुपये रिचार्ज कराने पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. वहीं 250 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को कैशबैक के रूप में 75 रुपये के कैशबैक का लाभ मिलेगा. ये प्रमोशनल ऑफर केवल 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा. इस प्राप्त कैशबैक का उपयोग PhonePe ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट और मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है.

इससे पहले भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो से मुकाबले के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश में प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 'KOOL' ऑफर पेश किया था. इस ऑफर के तहत BSNL के प्रीपेड ग्राहकों को 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (होम एंड रोमिंग), प्रतिदिन 100SMS और रिंग बैक टोन का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.

BSNL ने इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये रखी है. BSNL के इस ऑफर की प्रभावी कीमत 13 रुपये प्रतिदिन होती है. BSNL ने इस प्लान को देश के हर सर्किल में उपलब्ध कराया है. अगर BSNL के इस प्लान को दूसरी बड़ी कंपनियों के प्लान से तुलना करें तो ये प्लान काफी अलग है. क्योंकि बाकी कंपनियां डेटा और कॉल को लेकर कुछ न कुछ लिमिट जरूर रखती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement