Advertisement

26 जनवरी से BSNL से करिए 26 रुपये में फ्री कॉल

26 जनवरी को BSNL दे रहा है अपने ग्राहकों को एक खास तोहफा, जानिए क्या है BSNL के ऑफर में...

 26 जनवरी के मौके पर BSNL दे रहा है  तोहफा 26 जनवरी के मौके पर BSNL दे रहा है तोहफा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

BSNL प्राइवेट कंपनियों से मिल रहे कॉम्पिटिशन के बीच अपना नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है जिसके तहत कंपनी 26 जनवरी से 26 रुपये वाला टैरिफ वाउचर लॉन्च करेगी जिसमें 26 घंटे के लिए BSNL के नेटवर्क पर लोकल वॉयस कॉल फ्री मिलेगी.

इससे पहले बीएसएनएल ने ग्राहकों को एक और ऑफर दिया था. जिसमें कंपनी एक महीने के लिए नए ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन किसी भी नेटर्वक पर 30 मिनट का फ्री वॉयस कॉल दे रही है.

Advertisement

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

BSNL ने बताया कि ग्राहकों के पास 439 रुपये में तीन महीने तक इसी तरह का अनलिमिटेड कॉल्स वाले प्लान का भी ऑप्शन रहेगा.

इसके अलावा ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 300MB का डेटा भी मिलेगा, पर कॉल 30 मिनट प्रतिदिन तक ही सीमित रहेगा.

लॉन्च हुई Yamaha FZ 25, जानें कैसे है ये दूसरों से अलग

ये ऑफर 24 जनवरी , 2017 से पूरे भारत के लिए लागू कर दिया जाएगा. इस ऑफर का लाभ नए ग्राहक उठा पाएंगे या वो ग्राहक जो किसी दूसरे नेटर्वक से BSNL में पोर्ट कर रहें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement