Advertisement

BSNL इस प्लान में दे रहा है 100 रुपये का डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए

BSNL ने अपने 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को कुछ समय के लिए 799 रुपये में उपलब्ध कराया है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

पिछले कुछ महीनों में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. बीते दिनों में कंपनी ने कई प्लान्स में बदलाव किया है और कई नए प्लान्स की लॉन्चिंग भी की है. अब एक नया कदम उठाते हुए 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 रुपये का डिस्काउंट दिया है.

सबसे पहले आपको बता दें ये प्लान केवल तेलंगाना और AP सर्किल के ग्राहकों के लिए है. एक नई घोषणा करते हुए BSNL ने कहा है कि अब 899 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 799 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि इस प्रीपेड प्लान पर दिया जा रहा ये डिस्काउंट काफी सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ 17 सितंबर से लेकर 23 सितंबर, 2019 तक ले पाएंगे. इस अवधि के दौरान ग्राहक 899 रुपये वाले प्लान को महज 799 रुपये में खरीद पाएंगे.

Advertisement

899 रुपये वाले प्लान के फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा करें तो इसमें ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5GB डेली डेटा दिया जाता है. इन सबके अलावा ग्राहकों को रोज 50SMS भी दिए जाते हैं. हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 23 सितंबर से पहले रिचार्ज करना होगा.

BSNL ने हाल फिलहाल में ग्राहकों को ध्यान में रखकर काफी कदम उठाए हैं. याद के तौर पर बता दें टेलीकॉम कंपनी ने BSNL एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान लेने वाले ग्राहकों को 25% कैशबैक देना शुरू किया था, जो अभी भी जारी है. इसी तरह कंपनी ने 777 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की भी वापसी की है. पहले इस प्लान को हटा दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement