Advertisement

BSNL Offer: पाएं रोज 3GB डेटा और Eros Now सब्सक्रिप्शन

BSNL Offers सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने 78 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन के साथ उतारा है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में Eros Now के साथ कंटेंट डील किया था. अब कंपनी ने इरोज नाउ के साथ अपना पहला प्लान पेश किया है, जिसमें इस प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. BSNL अब अपने प्रीपेड STV 78 के साथ इरोज नाउ के कंटेंट का फायदा देगा. यानी अब इस प्लान को लेने वाले बीएसएनएल ग्राहक इरोज नाउ ऐप पर अपना नंबर एंटर कर फ्री कंटेंट देख सकते हैं.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल के लंबे प्रीपेड लाइनअप में फिलहाल इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन केवल STV 78 के साथ दिया जा रहा है. इरोज नाउ के सब्सक्रिप्शन के अलावा STV 78 में रोज 3GB डेटा दिया जाता है. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 80 Kbps हो जाती है. इस प्लान में 8 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी जाती है.

BSNL ने इस महीने की शुरुआत में Eros Now के साथ डील की थी और कंपनी ने जानकारी दी थी कि Eros Now की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान्स को जनवरी के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. अपनी बात रखते हुए अब कंपनी ने एक प्लान लॉन्च किया है. इस साझेदारी के तहत BSNL के ग्राहकों को इरोज नाउ अब 11,000 मूवीज, म्यूजिक वीडियोज, ओरिजनल वेब शोज और ढेरों एक्सक्लूसिव वीडियोज उपलब्ध कराएगा. BSNL का 78 रुपये वाला ये प्लान सभी सर्किलों में उपलब्ध है.

Advertisement

6 महीने पहले की ही बात करें तो BSNL केवल ग्राहकों को सर्विसेज उपलब्ध कराने में अपना ध्यान केंद्रित कर रही थी. हालांकि अब कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंटेंट प्रोवाइडर्स और कंटेंट स्ट्रिमिंग सर्विसेज के साथ भी साझेदारी शुरू की है. 2018 के अंत में BSNL ने 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराने के लिए अमेजन के साथ साझेदारी की थी और अब कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए Eros Now के साथ साझेदारी की है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इरोज नाउ सब्सक्रिप्शन को प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक्सक्लूजिव रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement