
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में ढेरों वॉयस बेस्ड और डेटा बेस्ड प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया था. अब कंपनी ने अपने 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान में अब ग्राहकों को 64 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कंपनी ने वैलिडिटी में 10 दिनों की बढ़ोतरी की है. पहले इसी प्लान में ग्राहकों को 54 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि 349 रुपये वाले इस प्लान में अब ग्राहकों को कंपनी के एडिशनल डेटा ऑफर के तहत रोज 3.2GB डेटा भी मिलेगा. डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इसकी स्पीड 40 Kbps हो जाएगी.
इसी तरह BSNL ने अपने डेटा STVs में भी बदलाव किया है, जिसके तहत अब डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 40 Kbps हो जाएगी, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था. आपको बता दें सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 2016 में लॉन्च किया था, ताकि रिलायंस जियो की एंट्री से मुकाबला किया जा सके. शुरुआत में इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. बाद में वैलिडिटी को घटाकर 54 दिनों तक कर दी गई थी. हालांकि एक बार फिर से इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों तक बढ़ाकर 64 दिन कर दिया गया है.
इस प्लान में दिए जा रहे दूसरे फायदों की बात करें तो इसमें यूजर्स को दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 3.2GB डेटा और रोज 100 SMS मिलेगा. इस तरह इस प्लान में कुल 204.8GB डेटा प्राप्त होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें BSNL देशभर के प्रीपेड ग्राहकों के लिए एडिशनल डेटा ऑफर चला रहा है, जिसके तहत मौजूद प्रीपेड प्लान के फायदों के साथ ही 2.2GB डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है. इसी ऑफर के तहत 349 रुपये वाला प्लान भी आता है. एडिशनल डेटा ऑफर 30 अप्रैल 2019 तक वैलिड है.
टेलीकॉमटॉक के हवाले से हाल ही में जानकारी मिली थी कि BSNL ने अपने एंट्री केवल 98 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है और अब इसमें रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है और FUP स्पीड के बाद डेटा की स्पीड 40 Kbps मिलेगी. हालांकि कंपनी ने ये बदलाव सारे डेटा बेस्ड प्लान्स में किया है. ये प्लान्स 155 रुपये, 192 रुपये, 198 रुपये और 258 रुपये के हैं. इनमें FUP के बाद 40 Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.